गोरखपुर (ब्यूरो)। नगर निगम में सदन भवन का लोकार्पण करने 29 दिसंबर को आ रहे सीएम योगी आदित्यनाथ 519.82 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

करेंगे। इनमें से 350.45 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और 159.37 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण होगा। सीएम कूड़ा निस्तारण के लिए सहजनवां के सुथनी में सालिड वेस्ट

मैनेजमेंट प्लांट का सीएम शिलान्यास करेंगे। साथ ही गोरखनाथ मंदिर क्षेत्र, सूरजकुंड, राजेंद्र नगर पश्चिमी आदि इलाकों में बिछने वाली सीवर लाइन व सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की

स्थापना का भी सीएम शिलान्यास करेंगे। इस पर 223 करोड़ 85 लाख 75 हजार रुपये खर्च होंगे।

सुंदरकांड का होगा पाठ

मेयर सीताराम जायसवाल ने बताया कि लोकार्पण से पहले बुधवार को सदन के सामने सुंदरकांड का पाठ होगा। जिसमें सभी पार्षद और निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि सीएम परिसर से इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ट्रैफिक कंट्रोल के लिए आईटीएमएस सेंटर का भी लोकार्पण सीएम करेंगे। निगम के पुराने भवन

को संग्राहलय के रूप में विकसित किया जाएगा।

85 मेधावी बेटियों को सीएम देंगे लैपटॉप

सफाई कर्मचारियों और सुपरवाइजरों के 85 मेधावी बेटियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को नगर निगम परिसर में लैपटॉप देंगे। मेधावी बेटियों के चयन को लेकर नगर

आयुक्त अविनाश सिंह ने सफाई इंस्पेक्टरों और सुपरवाइजरों के साथ बैठक की। जिसमें उपनगर आयुक्त संजय शुक्ला को मेघावी बेटियों के चयन की जिम्मेदारी दी गई है। नगर

आयुक्त ने बताया कि सफाई कर्मचारियों की बेटियां भी पढ़ाई के साथ हर क्षेत्र में काफी अच्छा कर रही हैं। निगम परिवार की बेटियों को सीएम खुद अपने हाथों से लैपटॉप देंगे।

मेधावी बेटियों के चयन की जिम्मेदारी जोनल अधिकारियों और सफाई निरीक्षकों को दिया गया है। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। मुकेश रस्तोगी, अखिलेश श्रीवास्तव आदि

उपस्थित रहे।