- स्टोर में खत्म होने के कगार पर पहुंची वैक्सीन, छुट्टियां पड़ने से टेंशन में जिम्मेदार

- हेल्थ डिपार्टमेंट को वैक्सीन से लगाए टारगेट पूरा करने की सता रही टेंशन

GORAKHPUR: होली बाद वैक्सीनेशन पर संकट के बादल छा गए हैं। विभाग के स्टोर से वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने वाला है, वहीं लगातार छुट्टियों की वजह से अब तक वैक्सीन की डोज गोरखपुर नहीं पहुंच सकी है। ऐसे में होली के बाद वैक्सीनेशन कैसे होगा, इसको लेकर सभी टेंशन में हैं। अगर इन दिनों दो दिनों की छुट्टियों में वैक्सीन नहीं आती है तो मंगलवार से वैक्सीनेशन में प्रॉब्लम आ सकती है। हेल्थ डिपार्टमेंट के जिम्मेदार अधिकारियों का दावा है कि छुट्टी के बावजूद कोशिश की जा रही है कि फ्लाइट के जरिए मुंबई से सीधे गोरखपुर वैक्सीन मंगवाई जाए। इसके लिए अधिकारी पल-पल लखनऊ उच्च अधिकारियों के संपर्क में हैं।

टारगेट संग वैक्सीन की दिक्कत

16 जनवरी से लेकर अब तक एक लाख 44 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। थर्ड फेज के लिए दिए गए 1,12,817 टारगेट के सापेक्ष 75,000 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। वैक्सीन खत्म होने को है, ऐसे में अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर 30 व 31 मार्च को टारगेट कैसे पूरा हो पाएगा। विभागीय सूत्रों की मानें तो शुक्रवार तक 5260 डोज को-वैक्सीन और 1400 डोज कोविशील्ड मात्र शेष बची थी। वहीं शनिवार को भी वैक्सीनेशन हुआ है, ऐसे में अब वैक्सीन बिल्कुल खत्म होने की कगार पर पहुंच गई है।

31 तक वैक्सीन आने की है संभावना

- आईओ दिलीप श्रीवास्तव की मानें तो वैक्सीन मंगवाने के लिए वह लगातार उच्च अधिकारियों के संपर्क में हैं।

- 31 मार्च तक थर्ड फेज वैक्सीनेशन का सिलसिला समाप्त हो जाएगा।

- एक अप्रैल से 45 वर्ष से उपर वाले सभी लोगों को वैक्सीन लगाए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।

- जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि करीब तीन लाख लोगों को एक अप्रैल से वैक्सीनेशन होगा।

- वैक्सीन की शार्टेज है। उसे दूर करने की पूरी कोशिश की जा रही है।

- डायरेक्ट मुंबई से गोरखपुर वैक्सीन मंगाई जाएगी।

- कोशिश है कि 31 मार्च से पहले तीन लाख लोगों के लिए वैक्सीन की पर्याप्त डोज हमारे पास उपलब्ध हो।

- इस वक्त आईएलआर में जो शेष वैक्सीन बची हुई है। वह भी 30 व 31 मार्च को समाप्त खत्म हो जाएंगे, इसलिए वैक्सीन आने की पूरी संभावना है।

- जिले में कोविशील्ड की 1250 और कोवैक्सीन की 750 डोज बची है। अफसरों का कहना है कि एक-दो दिन में पर्याप्त टीके मिल जाएंगे।

फैक्ट फीगर

16 जनवरी से अब तक हुए टीकाकरण - 1,44,064

1 मार्च से अब तक थर्ड फेज में हुए टीकाकरण का टारगेट - 1,12,817

थर्ड फेज में हुए अब तक टीकाकरण - 75000

वैक्सीन की डिमांड की गई है। कुछ वैक्सीन बची हुई है। कोशिश है कि छुट्टी के दिनों में वैक्सीन आ जाए। इसके लिए हम लोग लगातार अधिकारियों के संपर्क में बने हुए हैं।

- डॉ। सुधाकर पांडेय, सीएमओ