- हाईस्कूल का रिजल्ट रहा 91.68 प्रतिशत

- इंटरमीडिएट में 90.61 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास

GORAKHPUR:

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट रविवार को घोषित हुआ। पिछले साल की तुलना में इस बार इस साल काफी अच्छा रिजल्ट गया। गोरखपुर का हाईस्कूल का रिजल्ट 91.68 प्रतिशत रहा। वहीं इंटरमीडिएट में 90.61 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। हाईस्कूल में इस बार सात फीसदी अधिक स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा में रामसखी रामनिवास इंटर कॉलेज, गोला की अंजलि दुबे 94.6 फीसदी अंक पाकर पहले और किसान इंटर कॉलेज, बांसगांव की शाहिस्ता खातून 94.2 फीसदी अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। वहीं हाईस्कूल में एसवीएम इंटर कॉलेज की प्रीति जायसवाल 94 फीसदी अंक पाकर पहले और कार्मल स्कूल की आकांक्षा श्रीवास्तव 93.2 फीसदी अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहीं।

कुछ अलग करने का लक्ष्य

इस साल बोर्ड एग्जाम में परचम लहराने वाले टॉपर स्टूडेंट्स का लक्ष्य साफ है। इनमें से कोई इंजीनियर बनना चाहता है तो कोई डॉक्टर, कोई आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है तो बैंकिंग सेवा में जाना चाहता है। वहीं दूरी ओर इन स्टूडेंट्स की इस सफलता से सिर्फ इनके घरों में ही नहीं बल्कि इनके स्कूलों में जश्न का माहौल है।