गोरखपुर (ब्यूरो).प्राइमरी स्कूल के टीचर ने बताया कि विभाग निपुण भारत के लिए जो साप्ताहिक प्लान भेजता है। उसमें हिन्दी और गणित में 1-4 दिन अभ्यास कार्य (कार्यपुस्तिका से), पांचवें दिन मैंने सीख लिया (कार्यपुस्तिका से), छठवें दिन साप्ताहिक पुनरावृत्ति और साप्ताहिक अभ्यास और सातवें दिन होमवर्क दिया जाता है। ऐसे में रोजाना वर्कबुक का काम होता है। आदेश के मुताबिक ब्लैकबोर्ड में लिखना या एक-एक बच्चे की कॉपी में वर्कशीट का मटीरियल उतारकर देना टीचर्स के लिए संभव नहीं है। ऐसे में कुछ टीचर्स ने फोटोकॉपी का विकल्प चुना है। विभाग भी जल्द ही वर्कबुक मुहैया कराने के लिए आश्वस्त कर रहा है।

परिषदीय स्कूल- 2500

बच्चे - 3.5 लाख

सभी स्कूलों में साफ्ट कापी भेजी जा रही है। वर्कबुक छपकर आने पर स्कूलों में वितरित करा दी जाएगी। स्कूलों में हर सप्ताह के प्लान भेजे जा रहे हैं।

- रमेंद्र कुमार सिंह, बीएसए