GORAKHPUR: शिक्षण प्राद्यौगिकी में सूचना एवं संचार तकनीक का उपयोग समय की मांग है। यह विचार एमएमएमयूटी वीसी प्रो। ओंकार सिंह ने शनिवार को व्यक्त किया। वे यूजीसी-ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट सेंटर डीडीयूजीयू के रिफ्रेंसमेंट कोर्स के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षक अगर सूचना एवं संचार के उपकरणों का उपयोग किए बिना केवल लेक्चर के जरिए पढ़ाएंगे तो स्टूडेंट्स की संख्या घटती जाएगी। उन्होंने शिक्षकों से खुद को तकनीकी जानकारियों से लैस करने की अपील करते हुए कहा कि अगर वे करेंगे तो स्टूडेंट्स की अनेक समस्याओं का समाधान कर लोकप्रिय बनेंगे। इस अवसर पर अध्यक्षीय उद्बोधन में डीडीयूजीयू वीसी प्रो। अशोक कुमार ने कहा कि विभिन्न प्रांत से आए शिक्षक अंतर्विषयी पुनश्चर्या पाठ्यक्रम का भरपूर लाभ उठाएं। इसके बाद दूसरे सेशन में उन्होंने डिप्राइवल सोसाइटी मूवमेंट एंड प्रेसेंट सिनेरियो विषय पर शार्ट टर्म कोर्स का उद्घाटन किया। समारोह में पूर्व यूजीसी ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट सेंटर डायरेक्टर प्रो। कीर्ति पांडेय ने सभी गेस्ट का स्वागत किया। कार्यक्रम की व्यवस्था में सरिता त्रिपाठी, संदीप त्रिपाठी, सुधाकर मिश्र, द्वारिका और भुआल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम संचालन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ। रानी धवन ने किया।