गोरखपुर (ब्यूरो)। काउंसिल क्लास 9, 10 और 11 में स्टूडेंट्स का इंट्रेस्ट बढ़ाने और उन्हें फ्यूचर में नई टेक्नोलॉजी से जोडऩे के लिए रोबोटिक्स, आर्टीफिसियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग और डाटा साइंस जैसे सब्जेक्ट्स की पढ़ाई भी नए सेशन से शुरू कर सकता है। इसको लेकर कांउसिल की तैयारी चल रही है।

कोर्स तैयार करने के लिए हुआ टाईअप

सेंट पॉल्स स्कूल चरगांवा के एग्जीक्यूटिव प्रिंसिपल अमरीश चन्द्रा ने बताया, सीआईएससीई ने इन सभी कोर्स को तैयार करने के लिए पिछले महीने कई संस्थानों से टाइअप किया है। इसमें आई-हब फाउंडेशन फॉर कोबाटिक्स (आईएसएफसी) टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब (टीआईएच) के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया है।

नए समय के साथ जुड़ेंगे स्टूडेंट

उन्होंने बताया, आए दिन नई-नई टेक्नोलॉजी इजाद हो रही है, जिसको सीखने में ही काफी समय बीत जाता है, तब तक दूसरी नई टेक्नोलॉजी आ जाती है। चार नए सब्जेट्स जो सीआईएससीई जोडऩे जा रहा है, इनकी पढ़ाई से स्टूडेंट्स फ्यूचर में कुछ नया करने का मौका मिलेगा।

स्टूडेंट के इंट्रेस्ट को देखता है बोर्ड

स्टेपिंग स्टोन के डायरेक्टर राजीव गुप्ता ने कहा, सीआईएससीई ने हमेशा अपने स्टूडेंट्स को उनकी रुचियों और क्षमताओं को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार के सब्जेट का ऑप्शन प्रदान किया है। इस पहल से सीआईएससीई बोर्ड से पढऩे वाले स्टूडेंट्स का इंट्रेस्ट भी बढ़ेगा।

गोरखपुर में आईसीएससीई स्कूल- 19

9वीं से 11वीं तक के स्टूडेंट - 10,000

कोट-

काउंसिल नए जमाने के साथ स्टूडेंट्स को हाइटेक बनाने के लिए ऐसे सब्जेक्ट तैयार कर रहा है। इस पहल से स्टूडेंट्स को जॉब के नए अवसर भी मिलेंगे।

अमरीश चन्द्रा, एग्जीक्यूटिव प्रिंसिपल, सेंट पॉल्स

बोर्ड द्वारा समय-समय पर नए-नए परिवर्तन किए जाते हैं। जो स्टूडेंट्स को नई टेक्नोलॉजी से जोड़ते हैं, इससे उनका इंट्रेस्ट भी बढ़ता है।

राजीव गुप्ता, डायरेक्टर, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज