-गोरखपुर व बस्ती मंडल के करीब एक हजार छात्र

-अलग-अलग बसों से आ रहे छात्र

-आगरा व झांसी के बाद गोरखपुर में भी होगा स्वास्थ्य परीक्षण

राजस्थान के कोटा में तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को प्रदेश के विभिन्न जिलों में बसों से भेजा जा रहा है। रविवार को गोरखपुर एवं बस्ती मंडल के सात जिलों में करीब एक हजार छात्र पहुंच जाएंगे। हर जिला प्रशासन की ओर से छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण का इंतजाम किया गया है। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें क्वारंटाइन करने पर निर्णय लिया जाएगा। हालांकि अभी तक क्वारंटाइन को लेकर कोई गाइडलाइन नहीं जारी हुई है।

कोटा से आगरा व झांसी के रास्ते प्रदेश के छात्रों को लाया जा रहा है। दोनों शहरों में उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। गोरखपुर जिले में जिलाधिकारी के। विजयेंद्र पांडियन ने एसएसपी डॉ। सुनील गुप्ता के साथ मिलकर सहजनवां में तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने गीडा में तकनीकी संस्थाओं को भी देखा। छात्रों की जांच कालेसर जीरो प्वाइंट पर की जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगाया गया है। यहीं से गोरखपुर के छात्रों को गीडा के विभिन्न तकनीकी संस्थाओं के छात्रावासों में पहुंचाने की तैयारी है। महराजगंज जाने वालों को वहीं से जंगल कौडि़या बाईपास के रास्ते भेजा जाएगा। देवरिया व कुशीनगर के छात्रों को भी कालेसर के रास्ते ही भेजा जाएगा। किसी को शहर में नहीं आने दिया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि गोरखपुर में 400 से 500 छात्र-छात्राएं आ सकते हैं। फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक बस में 30 से 35 छात्रों को लाया जा रहा है।

यहां के इतने स्टूडेंटस

गोरखपुर में 400 से 500 छात्र-छात्राएं

देवरिया में 219

सिद्धार्थनगर में 80 से 100

संतकबीरनगर में 80

महराजगंज 162 छात्र

कुशीनगर में करीब 250

बस्ती में 177 छात्र-छात्राओं