GORAKHPUR: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवíसटी के वीसी प्रो। राजेश सिंह के मार्गदर्शन में सभी संकायाध्यक्षो, डीएसडब्लू, यूनिवíसटी अधिकारियों की ऑनलाइन मीटिंग मंगलवार को आर्गनाइज हुई। जिसमे कोविड महामारी के बीच अध्यापन, सत्र नियमित करने, प्रवेश परीक्षा समेत विभिन्न बिंदुओ पर चर्चा हुई। इसमे तय हुआ कि कोविड महामारी के संक्रमण से स्टूडेंट्स को सुरक्षित रखने के नजरिए से डीडीयू में समर वेकेशन का एलान कर दिया गया है। 5 मई से लेकर 4 जून तक 30 दिन तक समर वेकेशन चलेगा। ये बता दें कि प्रत्येक वर्ष डीडीयू में गर्मी की छुट्टियां 15 मई से 30 जून तक रहती हैं। लेकिन कोविड से पैदा हुई असामान्य कंडीशन के कारण पहले ही समर वेकेशन की घोषणा की गई है। वीसी प्रो। राजेश सिंह ने कहा कि सत्र नियमित करने के साथ स्टूडेंट्स की क्लासेज, प्रवेश परीक्षाओं का समय से आयोजन हो। इसलिए ये फैसला लिया गया है, ताकि अध्ययन और अध्यापन में किसी प्रकार समय की कोई बाधा न रहे।