गोरखपुर (ब्यूरो)। घर भीतर पटाखे न जलाएं। घर के आसपास या भीड़ वाली जगहों पर आतिशबाजी से परहेज करें। पटाखा न जले तो उसे हाथ से टच नहीं करेें। फूलझड़ी जलाते समय गोल-गोल न घूमाएं। जलाने के बाद खुली जगहों पर ना फेंकें। फेस या शरीर पर जल जाने पर रगड़ें नहीं। ठंडे पानी से धोयें और ज्यादा समस्या होने पर त्वचा रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें। पटाखे जलाते समय पानी की बाल्टी या रेत जरूर रखें। कटी-फटी तारों वाली और टूटी लाइटें नहीं सजाएं। भीड़भाड़ वाले इलाके में रॉकेट न छोड़ें। छोटे बच्चों के पास पटाखा न जलाएं।

शोरशराबे पर रहेगी पुलिस की नजर

दिवाली पर शोरशराबा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सिटी पुलिस तैयार है। ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए थाना व चौकी पुलिस पेट्रोलिंग करेगी। पुलिस गश्त बढ़ाने के साथ-साथ शहर में पुलिस जवानों को सादे कपड़ों में भी तैनात किया गया है। पब्लिक प्लेसेस में शराब पीने वालों और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

प्रॉब्लम हो तो इन हेल्पलाइन नंबर्स पर करें कॉल

फायर -------- 101

पुलिस ======== 112

गोरखपुर फायर ----- 9454418790, 9454418791, 9454418792, 9454418793

हेल्थ ----- 0551-2202205

दीवाली पर सांस के रोगी रहें सावधान - डॉ। एएन त्रिगुण

शासन ने दीपावली पर भले ही अपने जिले में हरित पटाखे से आतिशबाजी करने की अनुमति दे दी है, लेकिन एयर क्वालिटी इंडेक्स को देखते हुए मास्क जरूर लगाएं। इससे जहां कोविड-19 के संक्रमण से बचे रहेंगे। वहीं, सांस संबंधी रोग से भी परेशान नहीं होंगे। यह बात टीबी हास्पिटल के चेस्ट फिजिशियन डॉ। एएन त्रिगुण ने कही।

क्या करें

- मास्क लगाकर ही बाहर निकलें।

- आवश्यक हो तभी बाहर निकलें।

- सांस के मरीज जो इनहेलर लेते हैं वह इनहेलर साथ लेकर बाहर निकलें और नियमित दवा लेते रहें।

- बंद कमरे में ज्यादा देर नहीं रहें।

- प्राणायाम, डीप ब्रीदिंग अभ्यास करें।

- खाने में मसाले का उपयोग कम करें।

- समस्या होने पर स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें।

इन लक्षणों पर लें परामर्श

- सांस तेज या सांस लेने में दिक्कत होने पर।

- घबराहट या खांसी आधिक आने पर।

- सीने में दर्द या थकान महसूस होने पर।

- स्किन, होंठ या नाखूनों पर नीले रंग होने पर।