- दिन भर तैयारियों जुटा रहा हेल्थ डिपार्टमेंट

- वैक्सीन की 65 हजार डोज डिस्ट्रिक्ट वैक्सीनेशन सेंटर को हुई प्राप्त

GORAKHPUR: संभावित कोरोना की थर्ड वेव को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। शासन-प्रशासन अपनी तरफ से वैक्सीनेशन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। वैक्सीनेशन को रफ्तार देने के लिए शासन के निर्देश पर प्रदेश भर में कोविड वैक्सीनेशन का महाअभियान मंगलवार को चलाया जाएगा। इसके लिए सोमवार को सारे दिन गोरखपुर हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम बूथ, टारगेट, टीम, वैक्सीनेटर, वेरिफायर के साथ-साथ वैक्सीनेशन की उपलब्धता को लेकर तैयारियों में जुटी रही।

क्लस्टर के बाद महाअभियान

16 जनवरी से लगातार कोविड वैक्सीनेशन का सिलसिला जारी है। 18 वर्ष से उपर 1305002 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। इनमें 10,89,956 को पहली डोज व 2,15,046 को दूसरी डोज लगाई गई। वैक्सीनेशन के स्पीड बढ़ाने के लिए इससे पहले 21 जून से 30 जून तक 19 ब्लॉक में क्लस्टर अभियान चलाया गया, लेकिन एक जुलाई से चलाया जाने वाले मेगा वैक्सीनेशन अभियान नहीं शुरू हो सका। अभी तक सबसे ज्यादा लक्ष्य 35 हजार तक रखा गया था। यह पहली बार ऐसा है जब वैक्सीनेशन के लिए इतना बड़ा लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

35 लाख का है लक्ष्य

गोरखपुर में 35 लाख लोगों का वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है। इनमें 13 लाख से उपर लोगों को वैक्सीनेशन का हो चुका है, मंगलवार को होने वाले महाअभियान के लिए 60,000 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए जिले भर में 209 बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर कुल 262 टीम वैक्सीनेशन के काम में जुटी रहेगी। वैक्सीनेटर के लिए 314 एनम की टीम तैनात रहेगी। वैक्सीनेशन से पहले काउंटर पर होने वाले डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए 287 वेरिफायर तैनात किए जाएंगे।

कोविड वैक्सीनेशन का महाभियान

- लक्ष्य - 60000

- बूथ - 209

- टीम - 262

- वैक्सीनेटर - 314

- वेरिफायर - 287

वैक्सीन उपलब्धता

- कोविशील्ड - 65000

- कोवैक्सीन - 7500

वैक्सीनेशन के महाअभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग पार्टिसपेट करें। ताकि हमारा लक्ष्य पूरा हो सके। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वैक्सीन भी हमारे पास पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो चुके हैं।

डॉ। सुधाकर पांडेय, सीएमओ