गोरखपुर (ब्यूरो)। गुरुवार को एडीजी जोन ने ऑनलाइन मीटिंग बुलाई। रेंज स्तर पर बने साइबर पुलिस स्टेशन, जिले की साइबर सेल, सेल में तैनात स्टॉफ सहित अन्य पुलिस कर्मचारियों से एडीजी जुड़े। इस दौरान एमएमएमयूटी के वीसी प्रोफेसर जेपी पांडेय बतौर गेस्ट जुड़े। उनके साथ ही संस्थान के कई स्टॉफ और स्टूडेंट्स भी शामिल हुए। इस दौरान साइबर सेल में तैनात पुलिस कर्मचारियों का फीडबैक लेते हुए उनके सुझाव मांगे गए। साइबर क्रिमिनल के खिलाफ कार्रवाई में क्या प्रॉब्लम आ रही है। उनका सुझाव लेते हुए फीडबैक को नोट किया गया।

टेक्नोक्रेट्स की मदद से रोकेंगे साइबर क्राइम

इस दौरान यह तय हुआ कि टेक्नोक्रेट्स को मुहिम में शामिल करते हुए टॉस्क फोर्स अगेंस्ट साइबर क्राइम का गठन किया जाएगा। साइबर पुलिस टीम को टेक्नालॉजी से लैस करते हुए साइबर सुरक्षा के सेमीनार में शामिल करने की बात भी हुई। टॉस्क फोर्स के गठन के लिए इच्छुक पुलिस कर्मचारियों से आवेदन मांगे जाएंगे। एक टेस्ट के बाद उनको फोर्स में शामिल कर लिया जाएगा। एडीजी ने कहा कि इससे साइबर क्राइम से निपटने में मदद मिलेगी।

किताब से सीखेंगे हुनर

रिटायर डीएसपी विनोद कुमार सिंह की बुक 'थाना प्रबंधन, अभिलेखीकरण एवं निरीक्षण के जरिए पुलिस कर्मचारी बेहतर कार्य का गुर सीखेंगे। किताब में पुलिस स्टेशन के प्रबंधन, थाने पर तैनात एसएचओ, एसआई, प्रधान लेखक, बीट कांस्टेबल के दायित्वों का उल्लेख किया गया है। थानों के रिकार्ड को अपडेट करने, समय से उनको सभी दफ्तरों में भेजने सहित अन्य गतिविधियों को आसानी से कैसे कर सकते हैं। इस संबंध में बुक में जानकारी दी गई है। बुक पढऩे के बाद थानों की कार्यप्रणाली और कार्यकुशलता में गुणात्मक सुधार भी आएगा। एडीजी जोन ने किताब देखकर प्रसन्नता जताई। उन्होंने लेखक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

साइबर सेल ने लौटाए 45 हजार रुपए

चौरीचौरा के बसहिया निवासी देवीनाथ के एकाउंट हुए साइबर फ्राड के मामले में साइबर सेल से त्वरित कार्रवाई की। पुलिस टीम ने एकाउंट से निकले 45 हजार रुपए की वापसी करा दी। रुपए मिलने पर पीडि़त ने साइबर सेल टीम का आभार जताया। देवीनाथ ने कार्रवाई पर संतोष जताया।

साइबर क्राइम से निपटने के लिए टॉस्क फोर्स अगेंस्ट साइबर क्राइम का गठन किया जाएगा। टेक्नोक्रेट्स को भी इस मुहिम में शामिल किया जाएगा। ऑनलाइन सेमीनार में सामने आए बिंदुओं के आधार पर इसका फैसला लिया गया है।

अखिल कुमार, एडीजी जोन