- खोराबार विकास खंड केप्राथमिक विद्यालय का मामला

GORAKHPUR: परिषदीय स्कूल के कक्षा चार की छात्रा की पिटाई करना शिक्षिका को महंगा पड़ गया। शिकायत मिलने के बाद प्रभारी बीएसए द्वारा किए गए जांच में मामला सही मिलने पर शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है।

गिर पड़ी थी बच्ची

खोराबार विकास खंड केप्राथमिक विद्यालय जंगल सिकरी में तैनात शिक्षिका ममता पांडेय शुक्रवार को अपनी पांच वर्ष की बच्ची को लेकर स्कूल गई थी। स्कूल पहुंचने पर उन्होंने अपनी बच्ची की देखरेख करने के लिए छात्राओं को सौंप दिया और छात्राएं बच्ची के साथ खेलने लगीं। खेलते-खेलते बच्ची गिर गई। इससे नाराज होकर शिक्षिका ने छात्रा प्रिया की जमकर पिटाई कर दी और उसे स्कूल की छुट्टी होने तक अपने पास ही बैठाए रखा। पिटाई होने से छात्रा की तबियत खराब होने लगी। पूरी घटना को देख रही स्कूल की कुछ छात्राओं ने बीआरसी खोराबार पहुंचकर प्रभारी बीएसए जनार्दन यादव को बताया। घटना का पता चलने पर एबीएसए ने तत्काल छात्रा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोराबार ले जाकर इलाज करवाकर उसे घर भेज दिया। पूरी घटना की जांच में मामला सही मिलने पर प्रभारी बीएसए ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया।