गोरखपुर (ब्यूरो)। 15 से 17 साल के 11,139 लोगों को कोरोना का टीका लगा। बच्चों में भी कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा है। शुक्रवार को स्टेपिंग स्टोन इंटर

कॉलेज सूरजकुंड और नवल्स नेशनल एकेडमी राप्तीनगर मेें बच्चों को टीका लगाया गया।

बढ़-चढ़कर लगवा रहे बच्चे

सीतापुर आई हॉस्पिटल स्थित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांग जन सशक्तीकरण केंद्र में वैक्सीन लगवाने के लिए बड़ी संख्या में टीनेजर्स पहुंचे। उन्हें वैक्सीन से न कोई

डर है और न ही घबराहट। स्टूडेंट्स का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन काफी जरूरी है। इससे आप अपने साथ परिवार को भी सुरक्षित रख सकते हैं।

कोट

को-वैक्सीन से न तो कोई डर हैं और न ही घबराहट। यह वैक्सीन सुरक्षित है। परिवार को सेफ रखने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है।

शौर्य त्रिपाठी

सभी को कोरोनारोधी वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए। इससे परिवार व समाज भी सुरक्षित रहेगा।

आकांक्षा राय

वैक्सीन लगवाने में थोड़ा भी डर नहीं लगता है। इससे घबराने की जरूरत नहीं हैं। वैक्सीन से हम और परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित रहेंगे।

रंजना गुप्ता

वैक्सीन हमारे लिए सुरक्षित हथियार है। इसके लगने से हम खुद सुरक्षित औरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं। इसलिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है।

हर्षित सिंह

वर्जन

किशोरों में वैक्सीन लगवाने को लेकर जबरदस्त उत्साह है। इसके अलावा 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी वैक्सीनेशन के लिए आगे आ रहे हैं। लक्ष्य है कि जनवरी में 100 प्रतिशत

वैक्सीनेशन को पूरा कर लिया जाए। वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। बूथों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।

डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ गोरखपुर

शुक्रवार का वैक्सीनेशन

40,763 लोगों को लगी कोरोना की डोज

29,499 को लगी फस्र्ट डोज

11,264 को लगी सेकेंड डोज

11,139 किशोरों को लगा टीका

329 बूथों पर लगा टीका