-असुरन में संकरी सड़क पर नहीं है स्टॉपेज, हर रोज लगता है जाम

-दुकानों के बाहर सामान रखे होने से भी प्रॉब्लम, पार्किंग का भी इंतजाम नहीं

GORAKHPUR: शहर में ट्रैफिक प्रॉब्लम सॉल्व करने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कदम बढ़ाए हैं। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने इसको लेकर 'आओ खत्म करें जाम का झाम' मुहिम शुरू की है। मंगलवार को हमारी टीम पहुंची असुरन चौराहे पर। यहां टीम ने करीब दो घंटे बिताए। यहां टेंपो वालों की मनमानी ट्रैफिक की परेशानी बढ़ाती नजर आई।

चौराहे पर टेंपो वाले लगा रहे जाम

-असुरन चौराहा से होकर मेडिकल कॉलेज, मोहद्दीपुर, धर्मशाला और पादरी बाजार रोड जुड़ता है।

-इस चौराहे पर टेंपो वाले कहीं पर भी टेंपो खड़ी करके सवारी भरने लगते हैं।

-पादरी बाजार जाने वाले रोड पर टेंपो वाले मनमानी तरीके पैंसेजर बैठाते नजर आए।

-चौराहे पर खड़े ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी का उन पर कोई असर नहीं नजर आया।

संकरी सड़क भी बड़ी वजह

-असुरन चौराहे पर मेडिकल रोड को चौड़ा कर दिया गया है, लेकिन अन्य रास्ते काफी संकरे हैं।

-पादरी बाजार रोड की चौड़ाई कम है। दोनों तरफ से व्हीकल आने-जाने से जाम लग जाता है।

-मोहद्दीपुर की तरफ जाने वाले टेंपो दूरी पर खड़े होते हैं, लेकिन डिवाइडर टूटने भी प्रॉब्लम है।

-धर्मशाला बाजार जाने वाली सड़क के बीच में डिवाइडर है, लेकिन ट्रैफिक के लिहाज से सड़क संकरी है।

दुकानों का सामान बाहर, बढ़ा रही प्रॉब्लम

-मेडिकल रोड का चौड़ीकरण होने से एक तरफ समस्या खत्म हो गई है।

-पादरी बाजार और धर्मशाला बाजार की तरफ जाने वाली सड़क पर अतिक्रमण है

-दुकानों का सामान बाहर निकालकर बेचने से भी शाम के समय जाम लग जाता है।

ट्रैफिक सिग्नल फेल, पुलिस ढीली

-चौराहे पर लगे ट्रैफिक सिग्नल ढंग से काम नहीं करते हैं।

-ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी मैन्युअली ट्रैफिक ऑपरेट करते हैं।

-ज्यादा ट्रैफिक होने पर पुलिस अपनी सक्रियता दिखाती है।

यह है हमारा सजेशन

-टेंपो खड़े होने के लिए जगह का निर्धारण किया जाए।

-पादरी बाजार रोड का एन्क्रोचमेंट हटवाकर खाली कराया जाए।

-चौराहे का चौड़ीकरण कराकर ट्रैफिक सिग्नल को दुरुस्त कराना जरूरी है।

-ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को हर समय अलर्ट रहने के लिए निर्देश दिया जाए।

-दुकानदारों से बात करके उनका सामान भीतर रखवाया जाए। सड़क खाली कराएं।

-मार्केट में पार्किग की व्यवस्था नहीं है। इसलिए एक मल्टी स्टोरी पार्किग भी बने।

कॉलिंग

रोड पर टेंपो खड़ी करके सवारी भरने से दिनभर जाम लगता है। हर रूट के लिए टेंपो का स्टॉपेज बनाया जाना चाहिए। इससे जाम की समस्या खत्म हो सकेगी।

-मनीष कुमार, बिजनेसमैन

पूरे मार्केट में कोई पार्किग नहीं है। दुकानदार अपनी बाइक और गाड़ी बाहर खड़ी करते हैं। कस्टमर भी आते हैं तो वह भी अपनी गाड़ी लगा देते हैं। इससे भी जाम लगता रहता है।

-विकास गुप्ता, बिजनेसमैन

चौराहे का चौड़ीकरण होना जरूरी है। दूसरी बात यह है कि पादरी बाजार रोड को पूरी तरह से खाली कराया जाना चाहिए। संकरी सड़क पर एन्क्रोचमेंट से प्रॉब्लम आती है।

-केशव कुमार वैश्य, बिजनेसमैन

यहां जाम तो पुलिस की वजह से भी लगता है। पुलिस काफी देर तक ट्रैफिक रोक देती है। इससे एक तरफ जहां ट्रैफिक चलता है तो दूसरी तरफ भारी भीड़ हो जाती है।

-डॉ। कालिका दुबे, असुरन चौक

वर्जन

शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए प्रयास किया जा रहा है। किस चौराहे पर किस तरह से बदलाव की जरूरत है। इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं। जल्द ही व्यवस्था बदलाव में नजर आएगा।

-जोगेंद्र कुमार, डीआईजी-एसएसपी