गोरखपुर (ब्यूरो)। नगर निगम शहर की कॉलोनियों के साथ ही मल्टी स्टोरी बिल्डिंग से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन शुरू हो गया। नगर निगम की टीम ने गोरखनाथ, धर्मशाला, स्पोट्र्स कॉलेज, मेडिकल कालेज की मल्टीस्टोरी भवनों को कूड़ा उठाने का काम शुरू हुआ। ड्राइवर अपने हेल्पर के साथ सुबह 6 से 6.30 बजे के बीच आवंटित वार्डों में पहुंच रहे हैं।

एक हजार घर से कूड़ा उठाने का टारगेट

एक ड्राइवर को हर दिन 1000 घरों से कूड़ा एकत्र करना होगा। 1000 घर से कूड़ा उठाने के टारगेट को पूरा करने वाले ड्राइवर व हेल्पर को 10-10 तथा सफाई निरीक्षक को 15 प्रतिशत बोनस दिया जाएगा। ड्राइवरों को नई ड्रेस व पहचान पत्र भी दिया जाएगा।

कूड़ा कलेक्शन में लगीं 25 गाडिय़ां

उप नगर आयुक्त संजय शुक्ला ने बताया, सभी पांच जोन में घरों से कूड़ा उठाने के लिए 20 ड्राइवर व 20 हेल्पर को जिम्मेदारी दी गई है। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए अभी 25 गाडिय़ां लगाई गई हैं। निगम जल्द ही 50 और गाडिय़ां खरीदने की तैयारी में है। आने वाले दिनों में 50 गाडिय़ों से कूड़ा कलेक्शन होगा। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन में लगाए गए चालकों व हेल्परों को किसी और कार्य में नहीं लगाया जाएगा। ड्राइवर अपने वाहन में सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग एकत्र कर निर्धारित सेंटर पर पहुंचाएंगे।

70 वार्ड के लिए 75 गाड़ी

सहायक नगर आयुक्त अविनाश प्रताप सिंह ने बताया कि इस महीने 25 गाडिय़ां नगर निगम में आ जाएंगी। इससे काम की स्पीड बढ़ जाएगी। इस तरह शहर के 70 वार्ड में गाडिय़ां मतलब हर वार्ड में एक गाड़ी रहेगी। वहीं पांच गाड़ी रिजर्व में रहेगी।

लोगों की आ रही थी शिकायत

शहर के कई वार्ड से शिकायत आ रही थी कि उनके यहां से कूड़ा रोज नहीं उठता है, इससे उनके घर के सामने गंदगी फैली रहती है। लोगों का ये भी कहना था कि हम लोग सफाई के लिए पैसा भी देने के लिए तैयार हैं।

9 लाख से अधिक गोरखपुर की पापुलेशन

70 वार्ड हैं नगर निगम एरिया में

70 गाडिय़ों से उठेगा कूड़ा

वर्जन.

सभी वार्ड में जहां भी सफाई कर्मी जाएंगे, वहां घर-घर से मोबाइल नंबर लेकर रजिस्टर मेंटेन किया जाएगा। कंट्रोल रूम से रजिस्टर में लिखे नंबरों पर कॉल कर लोगों का फीडबैक भी लिया जाएगा। उनसे पूछा जाएगा कि वहां पर सफाई होती है कि नहीं।

संजय शुक्ला, उप नगर आयुक्त