गोरखपुर (ब्यूरो)।आईएमए अध्यक्ष डॉ। राजेश गुप्ता ने बताया कि शहरवासियों और आईएमए के लिए यह गर्व की बात है कि इस बार जनता ने मेयर जैसे महत्वपूर्ण पद के लिए एक चिकित्सक को चुना है। जो हमारे बीच के वरिष्ठ आईएमए सदस्य और पूर्व में हमारी संस्था के अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं। इनके कार्यकाल में गोरखपुर में विकास की नई इबारत लिखेगा।
जनता ने दिलाई जीत
सचिव डॉ। अमित मिश्रा ने बताया कि आईएमए सदस्य और शहरवासियों को पूरी उम्मीद है कि इस बार गोरखपुर स्वच्छता और अन्य मानकों में देश के विभिन्न शहरों में शीर्ष स्थान बनाएगा। डॉ। डीके सिंह ने कहा कि गर्व का विषय है कि आईएमए के सदस्य को जनता ने इतने भारी मतों से जिताया है। मेयर डॉ। मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि इस जीत के लिए सभी चिकित्सकों ने काफी मेहनत की है। इसके लिए सभी चिकित्सक बधाई के पात्र हैं। कहा कि शहर के विकास के लिए जो भी हो सकेगा, उसे हर हाल में किया जाएगा। स्वच्छ और स्वस्थ शहर बनाना ही लक्ष्य होगा। उन्होंने डॉक्टर्स की समस्याओं को प्राथमिकता में सुलझाने की बात भी कहीं। कार्यक्रम को डॉ। आरपी त्रिपाठी, डॉ। बीके सिंह, डॉ। संजीव सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर डॉ। बीबी गुप्ता, डॉ। शशांक कुमार, डॉ। वीएन अग्रवाल, डॉ। अंजू जैन, डॉ। मीनाक्षी गुप्ता, डॉ। पीसी शाही, डॉ। अमरेश सिंह, डॉ। शांतनु अग्रवाल, डॉ। डीके भागवानी, डॉ। इमरान अख्तर, डॉ। अनुज मिश्रा, डॉ। नीरज श्रीवास्तव, डॉ। अभिषेक जीना, डॉ। राधा जीना, डॉ। भूपेंद्र आदि मौजूद रहे।