गोरखपुर (ब्यूरो)। 18 से 28 जनवरी तक जहां 2949 कोरोना पॉजिटिव हुए। वहीं, 4147 लोग कोरोना से जंग जीत गए। हेल्थ डिपार्टमेंट के रिकॉर्ड के अनुसार अब तक गोरखपुर में

3 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। ओवर ऑल पॉजिटिविटी रेट 2.11 प्रतिशत है।

घर में पहुंच रहा दवा का पैकेट

बता दें, कोरोना संक्रमण जिस गति के साथ आया। उतनी ही तेजी के साथ लोग स्वस्थ भी हो रहे हैैं। यही वजह है कि हेल्थ डिपार्टमेंट राहत की सांस ले रहा है। एसीएमओ डॉ।

एके चौधरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के इस बार के पीरियड में पॉजिटिविटी रेट 2.11 परसेंट है। कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस

वक्त महज 1550 एक्टिव केसेज है। जिनका घर में उपचार चल रहा है। इन सभी की प्रॉपर निगरानी आरआरटी कर रही है। घर में दवा के पैकेट पहुंचाए जा रहे हैैं।

सामान्य दवा के सेवन से ही घर में हुए स्वस्थ

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एनके प्रसाद ने बताया कि कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ रही है। पहले की तुलना में केसेज कम आ रहे हैैं, आने वाले दिनों में स्वस्थ

होने वालों की संख्या और बढ़ जाएगी। उन्होंने बताया कि जितनी तेजी के साथ केसेज बढ़े हैैं। उनके पॉजिटिव होने की तिथि से सात दिन बाद यह मान लिया जाता है कि मरीज

स्वस्थ हो गया है। चूंकि इस बार कोरोना की घातकता कम है। ऐसे में मरीज सामान्य दवा के सेवन से ही स्वस्थ हो रहे हैैं।

एक नजर में कोरोना संक्रमण का हाल

डेट - स्वस्थ मरीज--- पॉजिटिव मिले

28 जनवरी - 335 ------------ 191

27 जनवरी - 303 ------------ 147

26 जनवरी - 343 ------------ 238

25 जनवरी - 390 ------------ 267

24 जनवरी - 234 ------------ 188

23 जनवरी - 324 ------------ 231

22 जनवरी - 369 ------------ 285

21 जनवरी - 378 ------------ 476

20 जनवरी - 531 ------------ 304

19 जनवरी - 517 ------------ 350

18 जनवरी - 423 ------------ 272

4147 ------------- 2949

केस-1: दिव्यनगर निवासी विशाल बताते हैैं कि उनके घर में मम्मी व पापा समेत वह खुद भी संक्रमित हुए, लेकिन तीन दिन हाई टेम्प्रेचर फीवर उतर गया और वह घर में

पैरासिटमॉल, आइवरमैक्टिन, विटामिन सी, डी की गोली ली और फिर वह स्वस्थ हो गए।

केस-2: मैत्रीपुरम निवासी शिवम बताते हैैं कि कोरोना की सीवियरिटी बेहद कम है। इसलिए घर में ही कोरोना से जंग जीत ली। कोरोना से जंग जीतने के पीछे वैक्सीनेशन है।

वैक्सीन की दोनों डोज लेने के कारण ही सीवियरिटी नहीं है। यही वजह है कि कोरोना को मात दे दी।

वर्जन

कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ी है। घर में ही लोग स्वस्थ हो रहे हैैं। इस वक्त सिर्फ 11 मरीज ही हास्पिटल में एडमिट हैैं। लेकिन वह भी जल्द ही स्वस्थ हो

जाएंगे। जिन लोगों ने वैक्सीन की डोज नहीं ली है। वह जरूर ले लेें।

डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ गोरखपुर