गोरखपुर (शिवाकर गिरि)। किए गए सर्वे में सवाल किया गया कि क्या कोरोना संक्रमण और इलेक्शन को देखते हुए फरवरी और मार्च में एग्जाम होने चाहिए या कैंसिल कर देने

चाहिए? ट्विटर पर हुए इस सर्वे में 60 लोगों ने हिस्सा लिया। इसमें 55 परसेंट लोगों ने एग्जाम कैंसिल कर देने को लेकर वोटिंग की। वहीं, 16 परसेंट से ज्यादा लोगों ने ऑनलाइन

एग्जाम की वकालत की। 8 परसेंट लोगों ने माना कि कोरोना खत्म होने के बाद एग्जाम होने चाहिए। वहीं, 20 परसेंट ऐसे लोग थे, जिन्होंने एग्जाम कैंसिल न किए जाने को लेकर

वोटिंग की। कैंसिल हो चुके हैं कई एग्जाम फरवरी और मार्च में होने वाले एग्जाम की बात की जाए तो काफी एग्जाम हैं, जो कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए पोस्टपोन कर दिए

गए हैं। इसमें जहां यूपीएससी मेंस एग्जाम को कैंसिल कर दिया गया है। वहीं, पॉलिटेक्निक के साथ ही लखनऊ यूनिवर्सिटी और डॉ। राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी ने अपने

एग्जाम कैंसिल कर दिए हैं। मगर आईबीपीएस के साथ यूपीटीईटी और गोरखपुर यूनिवर्सिटी के एनुअल एग्जाम कंडक्ट कराए जा रहे हैं। इसमें यूपी टीईटी रविवार को ऑर्गनाइज की

जाएगी, जबकि गोरखपुर यूनिवर्सिटी में पहला पेपर शनिवार को कंडक्ट किया गया।

यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स ने चलाया ट्विटर पर अभियान

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी और संबद्ध कॉलेजेज में एग्जाम 22 जनवरी से शुरू हो गए हैं। एग्जाम को स्थगित कराने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स ने बड़े पैमाने पर ट््

िवटर पर मुहिम छेड़ी। हैशटैग कैंसिल डीडीयूजीयू एग्जाम, नो एग्जाम इन ओमिक्रॉन, स्टार्ट एमसीक्यू के साथ ही राज्यपाल, सीएम आदि को भी टैग किया। दो दिन चली इस मुहिम

को काफी समर्थन भी मिला। 400 से अधिक लोगों ने परीक्षा स्थगित किए जाने को लेकर पोस्ट की है। हजारों की संख्या में इन पोस्ट पर टिप्पणी भी आई है। मगर इसका कोई

असर नहीं हुआ और यूनिवर्सिटी ने एग्जाम शुरू करा दिए।

यह रहा रिजल्ट -

सवाल - क्या कोरोना और इलेक्शन को देखते हुए फरवरी और मार्च में होने वाले एग्जाम कैंसिल करा देने चाहिए?

रिजल्ट -

हां - 55 परसेंट

नहीं - 20 परसेंट

ऑनलाइन होने चाहिए - 16.7 परसेंट

कोरोना खत्म होने के बाद - 8.3

यह रही प्रतिक्रिया -

@nripendrabm710 - परीक्षाएं भी आवश्यक हैं। जिससे विद्यार्थियों के स्तर का पता चलता है। लेकिन इस वैश्विक महामारी को सही से प्रतिबंधित करते हुए हमें

सुव्यवस्थित तरीके से एग्जाम कराने की आवश्यकता है, जिससे परीक्षा भी हो सके और संक्रमण भी न फैले।

@i_abdullah007 - फिलहाल पोस्टपोन कर देना चाहिए।

@Vishalk21339891 - कोरोना खत्म होने के बाद कराना चाहिए।