गोरखपुर (संतोष गिरि)। इस बात की तस्दीक तब हुई जब दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने बुधवार रात 1 बजे सिटी के डिफरेंट एरिया के एटीएम का रियलिटी चेक किया। गोरखपुर के एटीएम में कैशोक्राइसिस का सच इस तरह सामने आया कि एटीएम से मैसेज आ रहा था कि सॉरी! आई एम टेम्परेरली आउट ऑफ सर्विस। जबकि कुछ एटीएम में गार्ड सोते मिले। दरअसल, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने बुधवार रात एक बजे सिटी के कई एटीएम का रियलिटी चेककिया तो एटीएम व्यवस्था चरमराई नजर आई.
एटीएम मिला तो लिखा मिला नो कैश
बुधवार-गुरुवार रात 1:10 बजे। इलाहाबाद बैंक अब मर्ज होकर इंडियन बैंक हो गया है। डीडीयू यूनिवर्सिटी के कैंपस में स्थित है। वहां पर जब पैसा निकालने एक राहगीर पहुंचा तो वहां पर लिखा मिला सॉरी! आई एम टेम्परेरली आउट ऑफ सर्विस। पार्क रोड: यहां भी सर्विस नहीं रात 1:20 बजे जब एसडीएफसी बैंक के एटीएम पर पहुंचे तो शटर तो खुला था और एटीएम स्कीन पर सॉरी दिस एटीएम इज टेम्प्रोरी ऑउट आफ सर्विस लिखा मिला। सोते मिले गार्ड रात 1:30 बजे सिटी माल के सामने कोटेक महिंद्र बैंक के एटीएम में तीन गार्ड सोते हुए मिले। वहां पर कैश तो मिला लेकिन कोई गार्ड बताने वाला नहीं मिला। सब के सब सोते मिला। जब टीम ने जगाकर उनसे पूछना स्टार्र्ट किया तो तब वह हरकत में आए।
एक एटीएम की 45 लाख लिमिट
एबीआई के मनीष सिंह बनाते हैं कि एक एटीएम में 45 लाख की कैश फील करने की लिमिट है, लेकिन एटीएम में 30 से 40 लाख भरे जाते हैं। अगर एटीएम में पुराना नोट भरा
गया है 25 से 40 ट्रेंजेक्शन में थोड़ी दिक्कत होने लगती है। कभी-कभी कस्टमर द्वारा गलत अमाउंट डालने में एटीएम में दिक्कत होती है।
इस एरिया में दिक्कत
पार्क रोड, रेलवे बस स्टैंड रोड, कचहरी रोड, टाउनहॉल रोड, असुरन चौक, मोहद्दीपुर, भगत चौराहा, रुस्तमपुर, बैंक रोड, बक्शीपुर, सुरजकूंड, पादरीबाजार सहित अन्य एरिया में लोगों
को नो कैश का दिक्कत झेलना पड़ा है।
आज है बैंक की छूट्टी
कार्तिक पूर्णिमा स्नान के चलते शुक्रवार को बैंक बंद रहेगा, जिससे चहते सिटी के एटीएम और भी कैशलेस हो सकते है। अगर घर से निकलें तो कैश लेकर कर निकलें। सिटी के
एटीएम पर कोई भरोसा मत करिएगा.