- जिले में तीन जगहों पर चोरों ने मचाया उत्पात

सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश

GORAKHPUR: जिले में सक्रिय चोरों ने कई जगहों पर ताला तोड़कर चोरी की। पिपराइच एरिया के पप्पू कटरा स्थित शिव शक्ति नगर कालोनी में चोरी की। घर में घुसे चोरों ने चाय बनाकर पी। इसके बाद सात लाख रुपए की ज्वेलरी और 45 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। रविवार की सुबह जानकारी होने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके अलावा शाहपुर के मोहनापुर और गुलरिहा के मंगलपुर, बौडिहवा में चोरी हुई। सभी मामलों की जांच पुलिस कर रही है। थानेदारों का कहना है कि चोरों की तलाश टीम लगी है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है।

सात लाख की ज्वेलरी, 45 हजार नकदी ले गए चोर

कुशीनगर, कप्तानगंज भड़सार निवासी कैलाश प्रसाद ने पप्पू कटरा के पीछे मकान बनवाया है। दो माह पूर्व बस्ती जिले में वित्त विकास निगम, समाज कल्याण से बड़े बाबू पद से वह रिटायर हुए थे। उनकी बेटी निशा बस्ती में ही रहती है। शुक्रवार को उनकी बेटी को बच्चा पैदा हुआ। इसलिए पति-पत्नी बेटी के पास चले गए। घर पर मौजूद उनका बेटा शनिवार की रात लखनऊ चला गया। घर में ताला बंद देखकर चोरों ने उनके मकान को टारगेट कर लिया। बांउड्री फांदकर घुसे चोरों ने ताला तोड़कर मकान को खंगाला। सात लाख रुपए की च्वेलरी और 45 हजार रुपए नकदी समेट ली। इस दौरान चोरों ने किचन में चाय बनाकर भी पी ली।

शाहपुर और गुलरिहा एरिया में चोरी

- उधर शाहपुर के मोहनापुर मोहल्ले में चोरों ने देवरिया के मदनपुर निवासी मुबारक खान के मकान को निशाना बनाया।

- शनिवार की सुबह पूरा परिवार रिश्तेदारी में आयोजित शादी में शामिल होने चला गया।

- रात में मौका देखकर चोरों ने 10 हजार रुपए नकदी सहित लाखों रुपए की ज्वेलरी समेट ली।

- वकार खान के मकान में छह माह पूर्व भी चोरी हो चुकी है।

- गुलरिहा एरिया के मोईनीद्दीनपुर में शनिवार की रात चोरों ने तीन घरों में चोरी की कोशिश की।

- दो मकानों से लाखों रुपए की च्वेलरी और नकदी उठा ले गए।

- मंगलपुर के बौडिहवा टोले में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया।

- रामप्रसाद के घर में चोर घुसे तो लोगों ने शोर मचा दिया।

- लेकिन उसी गांव में महेंद्र और वीरेंद्र के घर से नकदी सहित लाखों रुपए की ज्वेलरी लेकर चोर भाग गए।