गोरखपुर (ब्यूरो)।ओवरस्पीड डंपरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आरटीओ और पुलिस ने बार-बार दावा किया, लेकिन डपरों की जानलेवा रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पाया है। चार दिन पहले तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से एक बिजली कर्मचारी की भी जान जा चुकी है।

मुख्य रोड पर दौड़ रहे डंपर

महानगर की सड़कों पर बेरोक-टोक अवैध खनन के डंपर दौड़ रहे हैं। ये वाहन अवैधन खनन तो कर ही रहे हैं, तेज गति से चलने के कारण लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो रहे हैं। हद तो यह है कि पैडलेगंज, मोहद्दीपुर, रुस्तमपुर, टीपीनगर, गीडा सेक्टर पांच, पादरी बाजार, खजांची चौराहा के पास धड़ल्ले से अवैध खनन की गाडिय़ां चल रही है।

कम उम्र ड्राइवर को कमान

रात के अंधेरे रात के अंधेरे में यह अवैध धंधा परवान चढ़ता है। रात में अवैध खनन वाले वाहन तेज रफ्तार में चलते हैं, जिससे कई बार हादसे की भी आशंका बनी रहती है। इतना ही नहीं डंपर के चालक की उम्र भी काफी कम होती है। साथ ही कईयों के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं होता है। लेकिन आरटीओ और पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई तक नहीं कर रही है। इसी का नतीजा है कि वह बेखौफ होकर सड़कों पर फर्राटा भरते हैं।

कबाड़ हो गए, नंबर तक नहीं दिखते

शहर में भोर के समय ऐसे डंपर सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जो पूरी तरह से कबाड़ हो गए हैं, जिनकी बॉडी तक जंग खा रही है। साथ ही उनमें नंबर प्लेट तक साफ-साफ नहीं दिखाई देती है ओर कई में तो नंबर प्लेट तक नहीं दिखाई देती है। पुलिस, प्रशासन और आरटीओ की सुस्त कार्रवाई के चलते चालक बेखौफ होकर अंधी रफ्तार से डंपर व ट्रकों को सड़कों पर दौड़ाते हैं।

ओवरलोड के कारण होते हैं अनियंत्रित

डंपरों और ट्रकों में क्षमता से अधिक माल भी लोड किया जा रहा है। इस तरफ भी पुलिस व आरटीओ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इन भारी वाहनों में माल ओवरलोड रहता है और चालक अंधी रफ्तार से इन्हें दौड़ाते हैं। शहर की गलियों में ओवरस्पीड दौड़ रहे जानलेवा डंपर से पब्लिक को काफी डर है। लोगों का कहना है कि सुबह जब टहलने निकलते हैं तो ये जानलेवा डंपर ओवरस्पीड में डंपर चलाते हैं। यदि इनसे दूरी न रखी जाए जो कभी भी हादसा हो सकता है।

-12 मई 2023 की रात मोहद्दीपुर बाइक से बिजली कर्मचारी अपने घर जा रहा था। इस दौरान तेजरफ्तार में आ रही डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में बिजली कर्मचारी का मौके पर ही मौत हो गई।

-13 जुलाई 2022 को गुलरिहा एरिया के जैनपुर में डंपर की चपेट में आने से मंदिर के पुजारी रामआधार निषाद की मौत हो गई।

- 3 जनवरी 2022 को कैंट एरिया के मोहद्दीपुर से पैडलेगंज जाने वाली सड़क पर रंगरोगन और डिवाइडर पर रंगाई का कार्य चल रहा था। हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर मौत हो गई।

- 5 जुलाई 2022 को ट्रांसपोर्ट नगर में झोपड़ी में सो रहे एक मजदूर को डंपर ने रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

डंपरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस की मदद लेकर जल्द ही अभियान चलाया जाएगा। साथ ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- वीके सिंह, आरटीओ प्रवर्तन, गोरखपुर