- गुलरिहा, शाहपुर और बांसगांव में हुई कार्रवाई

- आपरेशन तमंचा के तहत कार्रवाई में मिली कामयाबी

GORAKHPUR: जिले में आपरेशन तमंचा का अभियान जारी है। सोमवार को विभिन्न जगहों से तीन युवकों को पुलिस ने अरेस्ट किया। उनके पास से अवैध तमंचे और कारतूस बरामद हुए। एसएसपी ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

चेकिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी

गुलरिहा एरिया के मेडिकल कॉलेज चौकी इंचार्ज गौरव कन्नौजिया ने चेकिंग के दौरान शातिर को अरेस्ट किया। उसके पास से एक तमंचा बरामद हुआ। युवक की पहचान चरगावां निवासी अविनाश कुमार उर्फ सिकंदर के रूप में हुई। शाहपुर पुलिस ने देवरिया, कोतवाली के तिलई बेलवा निवासी रोहितनाथ त्रिपाठी को अरेस्ट किया। उसके पास से तमंचा बरामद हुआ। उधर बांसगांव पुलिस ने कार्रवाई की। इस दौरान अवैध असलहे के साथ बलुचक निवासी महेंद्र निषाद पकड़ा गया। सोमवार को पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर तीनों को जेल भेज दिया गया।