- कोरोना के नए केस को रेलवे हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में किया गया एडमिट

<- कोरोना के नए केस को रेलवे हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में किया गया एडमिट

GORAKHPURÑGORAKHPURÑ गोरखपुर में शुक्रवार को कोरोना के तीन और नए केस आए। सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि अभी तक जिले में 7ब् कोरोना के केसेज हो चुके हैं। इनमें से क्8 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। तीनों कोरोना संक्रमित मरीजों को रेलवे के आईसोलेशन वार्ड में एडमिट करा दिया गया है।

भ्क् मरीजों का चल रहा है इलाज

सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को दो कोरोना संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। भ्क् मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में ख्ख् मरीज, रेलवे हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में ख्9 मरीज व एक मरीज का पीजीआई में इलाज चल रहा है। कुल क्क्फ् सैंपल ि1लए गए थे।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस - भ्क्

स्वस्थ हुए - क्8

मौत - 0भ्

कुल केस -7ब्

इन जगहों से आए नए केस

चरगांवा- 0क्

गुलहरिया एकला नंबर-दो -0क्

उरवा के करवनिया 0क्

कुल - 0फ्

वर्जन

कोरोना के तीन नए केस आए हैं। गोरखपुर में कुल 7ब् केस हो चुके हैं। अब तक क्8 लोग स्वस्थ होकर कोरोना को मात दे चुके हैं।

डॉ। श्रीकांत तिवारी, सीेएमओ