गोरखपुर (ब्यूरो)। जिम्मेदारों की मानें तो करीब पंद्रह दिन की सीट पहले से ही बुक हो चुकी है। इसलिए अगर आप भी एसी बस में सफर करने की चाहत रखते हैं तो स्टेशन पर पहुंचने से पहले टिकट अवेलबिल्टी जरूर देख लें। ऐसा न करने पर आपको निराश होकर वापस लौटना पड़ सकता है।

शहरों की राह आसान नहीं

गोरखपुर से लखनऊ और वाराणसी, प्रयागराज जनरथ और शताब्दी बस में बर्थ मिलना काफी मुश्किल हो गया है। शाम 5 बजे रेलवे बस स्टेशन और राप्ती नगर कचहरी बस स्टेशन से जाने वाली एसी में डेली दर्जनों पैसेंजर्स को टिकट नहीं मिल पा रहा है। पिछले एक हफ्ते से इन एसी बसों में बुकिंग फुल चल रही है। कमोबेश यही हाल लखनऊ से गोरखपुर और वाराणसी से रिटर्न आ रही बसों का भी है। गोरखपुर से लखनऊ और दिल्ली के बीच चल रही जनरथ एसी बसों में भी जगह नहीं है।

दौड़ रही है 98 बसें

गोरखपुर से लखनऊ और दिल्ली के बीच सबसे ज्यादा जनरथ एसी बसों का संचालन हो रहा है। यहां से रोजाना 98 बसें डिपार्चर हो रही है। साथ ही दो शताब्दी एसी बसें संचालित की जा रही है। सुबह से लेकर रात तक जनरथ बसें रोज रेलवे बस स्टेशन से लखनऊ, कानपुर, दिल्ली और कचहरी बस स्टेशन से वाराणसी, प्रयागराज के लिए चलाई जा रही है। ट्रेनों में जगह न हो पाने की वजह से लांग रूट के लिए भी सीटों की जबरदस्त मारामारी देखने को मिल रही है।

आजमगढ़ और मऊ की बस में रश

गोरखपुर से आजमगढ़ और मऊ के लिए एसी की तीन-तीन बसें रोडवेज राप्तीनगर कचहरी बस स्टेशन से चल रही है। गोरखपुर से बनारस के लिए चार एसी बस सेवा शुरू है, जो डेली सुबह आठ बजे से रवाना होती है। उधर से शाम चार बजे से गोरखपुर के लिए रिटर्न होकर डिपो पहुंच भी जाती है। वहीं बस स्टेशन से दो एसी बस गोरखपुर, बनारस, आजमगढ़ के बीच अवेलबल है। यह बस कचहरी बस स्टेशन से डेली सुबह 8 बजे से खुलती है। इन सभी बसें में भी सीट पाने के लिए पैसेंजर्स को काफी परेशानियां फेस करनी पड़ रही है।

हमें बनारस जाना है। रविवार को जरनथ बस में ऑनलाइन टिकट बुक कराया था। सोमवार को कचहरी बस स्टेशन पर पहुंचा तो बस नहीं मिली। बाद में इसकी कंप्लेन की तो दोपहर में बनारस जाने वाली बस में सीट मिली।

नमन भारूका, पैसेंजर

इन दिनों एसी बसें में काफी भीड़ बढ़ गई हैं। पहले जहां आसानी से टिकट मिल जाते थे, लेकिन अब मुश्किल से ऑनलाइन टिकट बुक हो पा रहे हैं। इसकी वजह से सफर करना काफी मुश्किल हो रहा है। जिम्मेदार भी अनदेखी कर रहे हैं।

वरुन राय, पैसेंजर

कोरोना काल में ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग बंद हो गई थी। लेकिन इधर अचानक ऑनलाइन टिकट बुक होने की जानकारी न होने से बस स्टेशन पर पहुंचने के बाद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मगर जिम्मेदार सुधि नहीं ले रहे हैं।

स्वांगिल श्रीवास्तव, पैसेंजर

त्योहार और दरोगा की भर्ती के चलते रोडवेज बस स्टेशन पर काफी भीड़ चल रही है। बस में सीट को लेकर मारामारी हैं। ऑनलाइन टिकट भी नहीं मिल पा रहा है। जिससे सफर में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यदि जिस बस में सीट मिल भी रही है तो कंडक्टर वेटिंग बताते हैं।

विपुल सिंह, पैसेंजर

गोरखपुर डिपो रेलवे बस स्टेशन

निगम की बसें-86

अनुबंधित बस-101

शताब्दी एसी बस-02

डिपार्चर एसी बस-98

राप्तीनगर डिपो कचहरी बस स्टेशन

- 40 सीटर एसी बस-32

- 51 सीटर एसी बस-14

- साधारण बस-32

- पिंक एसी बस-06

पैसेंजर्स की भीड़ जरूर बढ़ी है, लेकिन एसी बसें कम नहीं पड़ रही हैं। हालांकि एसी बसों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। भीड़ को देखते हुए ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग चल रही है। इसलिए पैसेंजर्स से अपील है कि वह ऑनलाइन टिकट बुक कराए ताकि उनका सफर आसान हो सके।

- पीके तिवारी, आरएम गोरखपुर रीजन