गोरखपुर (ब्यूरो) कोविड वैक्सीनेशन का काम सुबह नौ बजे से शुरू हुआ। इसके पहले से लोग लाइन लगा लिए थे। जिला महिला अस्पताल, जिला अस्पताल व संक्रामक रोग विभाग में सर्वाधिक भीड़ उमड़ी। शाम तक टीकाकरण होता रहा। राप्तीनगर की रहने वाली श्वेता मिश्रा ने बताया कि उन्हें कोविशील्ड की दूसरा डोज लगवाना था, वह जिला महिला अस्पताल में अपना दूसरा डोज लगवा ली। कहीं कोई भीड़ नहीं थी। आसानी से वैक्सीनेशन करवा ली। इसी प्रकार सर्वोदय नगर बिछिया की रहने वाली दीपिका त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने जिला अस्पताल के एमआरआई भवन में वैक्सीनेशन की दूसरी डोज ली। उनके 84 दिन से उपर हो गए थे। इसलिए सेकेंड डोज के प्रति उत्साह रहा। वेरिफाइयर नुजहत बताती हैैं कि शनिवार को जिला अस्तपाल में भीड़ सिर्फ सेकेंड डोज वालों की ही रहती है। इसलिए आसानी से वैक्सीनेशन हो जाते हैैं। वहीं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एनके पांडेय ने बताया कि शनिवार को केवल दूसरी डोज वालों को टीका लगाया गया। वैक्सीन की कमी नहीं है।