गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके लिए ऑनलाइन ई-पोस्ट आफिस पोर्टल के जरिए खरीदारी की जा सकेगी। खरीदारी के लिए 12 अगस्त तक ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी। ऑनलाइन बुकिंग कराने पर डाकिया चिट्ठी की तरह तिरंगे की भी डिलीवरी देगा।

पोस्टल डिपार्टमेंट को जिम्मेदारी

नेशनल फ्लैग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सरकार की ओर से इंडियन पोस्टल डिपार्टमेंट को काम सौंपा गया है। पिछले साल भारत सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव (एकेएएम) के सहयोग में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की और पोस्टल डिपार्टमेंट ने इस अभियान को अंतिम छोर तक पहुंचाया।

ऑनलाइन बुकिंग वाला तिरंगा घर तक पहुंचाएगा डाकिया

13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान चलेगा। इसके लिए गोरखपुर पोस्ट आफिस में गाइडलाइन जारी कर दी गई है। पोस्ट आफिस गोरखपुर मंडल के एसएसपी ने बताया कि गोरखपुर मंडल में 5,21,100 झंडा बेचने का टारगेट है। ऑनलाइन बुकिंग करने वालों को उनके घर तक पहुंचाने में पोस्ट मैन का अहम रोल होगा। ऑनलाइन बुकिंग के अलावा वह अपने नजदीकी डाकघर से भी झंडे की खरीदारी कर सकते हैैं। इसके अलावा डाक विभाग की ई-पोस्ट ऑफिस सुविधा (www.epostoffice.gov.in) के जरिए भी राष्ट्रीय ध्वज खरीदा जा सकेगा।

सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं सेल्फी

कोई भी अपने घरों और ऑफिस पर फहराए गए राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी ले सकते हैं और हैशटैग #IndiaPostyTiranga, #HarGharTiranga, #HarDilTirangaके साथ सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं। इसके जरिए हर घर तिरंगा अभियान का सजग हिस्सा बन सकते हैं।

फैक्ट एंड फीगर

02 हेड आफिस

76 सब पोस्ट आफिस

541 ब्रांच आफिस

इस बार हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत पोस्टल डिपार्टमेंट तिरंगा सभी पोस्ट आफिसेज से बेचेगा। इसके लिए रेट भी निर्धारित है। 25 रुपए में एक झंडा है। ऑनलाइन भी बुकिंग कराकर इसे खरीदा जा सकता है।

मनीष कुमार, एसएसपी पोस्टल आफिस, गोरखपुर मंडल