गोरखपुर (ब्यूरो)। बैठक में बताया गया कि प्रदेश में 3 इको टूरिज्म सर्किट बनाने की योजना है। एक सर्किट का सेंटर गोरखपुर रहेगा। सर्किट में टूर पैकेज लेकर लोग घूम सकेंगे। एक टूरिज्म सर्किट में गोरखपुर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बहराइच, गोंडा, खलीलाबाद आदि एरिया के इको टूरिज्म से संबंधित प्लेस होंगे। जहां एक से दो दिन के पैकेज में लोगों घूमने का मौका मिलेगा। इको टूरिज्म सर्किट के विधिवत इंप्लीमेंटेशन की जिम्मेदारी सीसीएफ गोंडा सुजॉय बनर्जी को दी गई है।

एसीएस ने की जू की विजिट

एसीएस ने मीटिंग के बाद जू का निरीक्षण कर समीक्षा भी की। बैठक में उन्होंने चिह्नित स्थलों का निरीक्षण कर पूर्वाभ्यास कराने का निर्देश दिया। इस दौरान पवन कुमार शर्मा प्रधान मुख्य वन संरक्षक, अरविन्द गुप्ता अपर प्रबन्ध निदेशक उप्र वन निगम, सुजॉय बनर्जी सीसीएफ गोण्डा, बीके चोपड़ा मुख्य वन संरक्षक, पूूर्वी क्षेत्र गोरखपुर, जू डायरेक्टर डॉ। एच। राजा मोहन, जू के पशु चिकित्साधिकारी डॉ। योगेश प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। जू में मीटिंग के बाद एसीएस गोरक्षनाथ मंदिर पहुंचे और पूजा के बाद गौशाला भी देखी।

gorakhpur@inext.co.in