- कार्यक्रम स्थल पर बनी पार्किग में खड़े कराए जाएंगे व्हीकल

- सिटी में नहीं आएंगे हैवी व्हीकल, बसों का ठिकाना बदला

GORAKHPUR: राष्ट्रपति के आगमन पर शनिवार को सुबह से छह बजे से जिले में रूट डायवर्जन लागू रहेगा। वीवीआईपी प्रोग्राम के दौरान शहर और आसपास एरिया में बदले हुए रूट से लोगों को आवाजाही करनी होगी। सुरक्षा कारणों से कई रास्तों पर आमजन की आवाजाही नहीं रहेगी। एसएसपी डॉ। विपिन ताडा ने बताया कि प्रोग्राम को देखते हुए समुचित प्रबंध किए गए हैं। देर शाम एसपी ट्रैफिक ने रूट डायवर्जन भी जारी कर दिया।

पिपरी, भटहट में आने वाले वाहन यहां से करेंगे आवागमन

- संतकबीर नगर, बस्ती की तरफ से कालेसर जीरो प्वाइंट से उतरकर नौसड़, टीपी नगर, अमर देवरिया बाईपास, पैडलेगंज चौराहा से मोहद्दीपुर, कौवाबाग, पादरी बाजर, खंचाजी चौराहा, मेडिकल कॉलेज, झुगिंया तिराहा, भटहट होते हुए पिपरी कार्यक्रम स्थल के पार्किग नं। 02, 03, 04, 05, 06 तक जाएंगे।

- बड़हलगंज की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन बाघागाड़ा से नौसड़, टीपी नगर, देवरिया बाईपास मोड़, पैडलेगंज चौराहा, मोहद्दीपुर, कौवाबाग, पादरी बाजर, खंचाजी चौराहा, मेडिकल कॉलेज, झुगिंया तिराहा, भटहट होते हुए पिपरी कार्यक्रम स्थल के पार्किग नं। 02, 03, 04, 05, 06 तक जाएंगे।

- कुशीनगर से व्हीकल कोनी से कुसम्ही बाजार, एयरपोर्ट, नन्दानगर क्रॉसिंग, कूड़ाघाट,मोहद्दीपुर कौवाबाग, पादरी बाजर, खंचाजी चौराहा, मेडिकल कॉलेज, झुगिंया तिराहा, भटहट होते हुए पिपरी कार्यक्रम स्थल के पार्किग नं। 02, 03, 04, 05, 06 तक जाएंगे।

- देवरिया की तरफ से कार्यकम में में आने वाले वाहन रामनगर कड़जहां से देवरिया बाइपास, कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर, कौवाबाग, पादरी बाजर, खंचाजी चौराहा, मेडिकल कॉलेज, झुगिंया तिराहा, भटहट होते हुए पिपरी कार्यक्रम स्थल के पार्किग नं। 02, 03, 04, 05, 06 तक जाएंगे।

- पिपराइच रोड से कार्यक्रम में आने वाले वाहन पादरी बाजर, खचांजी चौराहा, मेडिकल कॉलेज, झुगिंया तिराहा, भटहट होते हुए पिपरी कार्यक्रम स्थल के पार्किग नं। 02, 03, 04, 05, 06 तक जाएंगे।

- महराजगंज से कार्यकम में आने वाले वाहन भटहट होते हुए पिपरी कार्यक्रम स्थल पार्किग नं। 02, 03, 04, 05, 06 तक जाएंगे।

- सोनौली, फरेन्दा से कार्यक्रम में आने वाले वाहन पीपीगंज से मिरचाइन चौराहा, मंलग स्थान तिराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल पार्किग फन एंड लर्न इंटर कॉलेज करतहिया तक जाएंगे।

सोनबरसा मेडिकल के लिए इधर से करेंगे आवाजाही

- संतकबीर नगर, बस्ती की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले वाहन कालेसर जीरो प्वाइंट से जंगल कौडि़या फोरलेन से होते हुए कार्यक्रम स्थल पार्किग पवित्रा डिग्री कॉलेज और मानीराम क्रॉसिंग से महुआतार तिराहा के मध्य रोड की बाई पटरी पर हर-हर महादेव आटा मिल, रेलवे क्रॉसिंग पार्किग तक आएंगे।

- वाराणसी, बड़हलगंज की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले व्हीकल बाघागाड़ा से नौसड़, टीपी नगर, पैडलेगंज चैराहा, मोहद्दीपुर, कौवाबाग, पादरी बाजर, खंजाची, स्पो‌र्ट्स कॉलेज, नकहा क्रॉसिंग, बरगदवा, महुआतर होते हुए पार्किग पवित्रा डिग्री कॉलेज और मानीराम क्रॉसिंग से महुआतार तिराहा के पास पार्किग में पहुंचेंगे।

- कुशीनगर की तरफ से कार्यक्रम में आने वाले कुसम्ही बाजार, एयरपोर्ट, नन्दानगर क्रॉसिंग, मोहद्दीपुर, कौवाबाग, पादरी बाजर, खंजाची, स्पो‌र्ट्स कॉलेज, नकहा क्रासिंग, बरगदवा, महुआतर होते हुए पार्किग पवित्रा डिग्री कॉलेज और मनीराम क्रॉसिंग से महुआतार तिराहा के पास पार्किग में पहुंचेंगे।

- देवरिया की तरफ से कार्यकम में व्हीकल रामनगर करजहॉ से देवरिया बाईपास, कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर, मोहद्दीपुर, कौवाबाग, पादरी बाजर, खंजाची, स्पो‌र्ट्स कॉलेज, नकहा क्रासिंग, बरगदवा, महुआतर होते हुए पार्किग पवित्रा डिग्री कॉलेज और मनीराम क्रॉसिंग से महुआतार तिराहा के पास पार्किग में पहुंचेंगे।

- पिपराइच रोड से कार्यक्रम में आने वाले वाहन पादरी बाजार, खजांची, स्पो‌र्ट्स कॉलेज, नकहा क्रासिंग, बरगदवा, महुआतर होते हुए पार्किग पवित्रा डिग्री कॉलेज और मनीराम क्रॉसिंग से महुआतार तिराहा के पास पार्किग में पहुंचेंगे।

- महराजगंज से कार्यकम में आने वाले वाहन भटहट होते गुलरिहा, झुंगिया, खजांची, स्पो‌र्ट्स कॉलेज, नकहा क्रॉसिंग, बरगदवा, महुआतर होते हुए पार्किग पवित्रा डिग्री कॉलेज और मानीराम क्रॉसिंग से महुआतार तिराहा के पास पार्किग में पहुंचेंगे।

- सोनौली,फरेन्दा की तरफ से क्रॉसिंग में आने वाले वाहन पीपीगंज से महुआतर होते हुए पार्किग में जाएंगे।

भारी वाहनों के लिए रहेगा यह डायवर्जन

- कुशीनगर की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। कोनी जगदीशपुर से शहर में प्रवेश एंट्री नहीं करेंगे। सभी व्हीकल फोरलेन ले-वे पर खड़े कराए जाएंगे।

- देवरिया की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन रामनगर कड़जहां से शहर में एंट्री नहीं करेंगे।

- बाघागाड़ा और कालेसर से कोई भी हैवी व्हीकल शहर में नहीं आएंगे। सोनौली और फरेंदा से आने वाले व्हीकल मेंहदावल, संतकबीर नगर हुए जाएंगे। रोडवेज की बसें भी इसी रास्ते से जाएंगी।

- महराजगंज से आने वाले व्हीकल परतावल बाजार से पहले फोरलेन पर खड़े कराए जाएंगे।

ऐसे चलेंगी रोडवेज की बसें

- कुशीनगर से आने वाले सभी रोडवेज की बसें कोनी जगदीशपुर से डायवर्ट होकर फोरलेन से रामनगर करजहां उतरकर देवरिया बाइपास से डायवर्ट होकर हनुमान मंदिर तिराहा से टर्न होकर सर्किट हाउस होते हुए चंपा देवी पार्क में खड़ी होंगी। वहीं से वापसी होगी।

- देवरिया की तरफ से आने वाले सभी रोडवेज की बसें रामनगर करजहां, देवरिया बाइपास से डायवर्ट होकर हनुमान मंदिर तिराहा से टर्न होकर सर्किट हाउस होते हुए चंपा देवी पार्क पर किए जाएंगे।

- वाराणसी, बड़हलगंज की तरफ से आने वाली सभी रोडवेज की बसें बाघागाड़ा से फोरलेन होते हुये रामनगर कड़जहां से उतरकर देवरिया बाइपास से डायवर्ट होकर हनुमान मंदिर तिराहा से टर्न होकर सर्किट हाउस होते हुए चंपा देवी पार्क में खड़े किए जाएंगे।

- लखनऊ की तरफ से आने वाली सभी रोडवेज की बसें कालेसर से फोरलेन होते हुए बाघागाड़ा, रामनगर करजहां से उतरकर देवरिया बाइपास से डायवर्ट होकर हनुमान मंदिर तिराहा से टर्न होकर सर्किट हाउस होते हुए चंपा देवी पार्क में खड़ी होंगी।