गोरखपुर (ब्यूरो).यूं रहेगा डायवर्जन

1-धर्मशाला चौराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। धर्मशाला चौकी से सीधें गंगेज दुर्गाबाड़ी, सूर्यकुण्ड, ग्रीन सिटी, कौडिय़हवा मोड़ होते हुए गाडिय़ां निकलेंगी।

2-जेपी हास्पिटल से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। वे वाहन जेपी हास्पिटल गली से दुर्गाबाड़ी होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

3- इंडस्ट्रियल एरिया मोड़ से गोखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगें,वे वाहन रामनगर तिराहा, नकहा ओवरब्रिज होते हुये अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

4-ग्रीन सिटी मोड़ से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगें। ये वाहन सूरजकुंड होते हुये अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

5-दुर्गाबाड़ी रेलवे क्रासिंग से झूलेलाल मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। वह वाहन अपने बायें मुड़कर दुर्गाबाड़ी से सूरजकुंड होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

6-सूरजकुंड से रामलीला मैदान की तरफ जूलूस समाप्ति तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन ग्रीन सिटी मोड़ होते हुये अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

7-गोरखनाथ थाने के पीछे तिराहे से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन थाने के पीछे होते हुये अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

8-लेबर तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन जाहिदाबाद तिराहे से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

9-दशहरी बाग तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगें, वे वाहन कौडिय़हवा मोड़ होकर इंडस्ट्रियल मोड़ होते हुये अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।