गोरखपुर (ब्यूरो)।आपकी गाडिय़ों को सुरक्षित रखने के लिए यहां नजदीक में जलकल कैंपस और जीडीए टॉवर में स्टैंड बनाए गए हैं। निश्चित स्थान पर आप गाडिय़ां खड़ी करेंगे तो आपका गोलघर भी आपको जाम मुक्त और भव्य दिखाई देगा। आपसे सहयोग की पूरी उम्मीद है। इन दिनों ट्रैफिक पुलिस कुछ इस तरह आईटीएमएस के जरिए हर चौराहों पर पब्लिक को अवेयर कर रही है, जिससे शहर जाम मुक्त हो सके।

अभियान के बाद सड़क पर निकली टीम

सरकार की मंशा के अनुरूप दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने गोरखपुर में अतिक्रमण, अवैध स्टैंड और डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान शहर में जगह-जगह बने अवैध स्टैडों का भी रियलिटी चेक किया गया, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस की टीम ने अवैध डग्गामार गाडिय़ों और अतिक्रमण के खिलाफ सड़क पर उतर गई है। अभियान चलाकर टीम शहर के मेन एरिया से अतिक्रमण और डग्गामारों गाडिय़ों पर कार्रवाई कर रही है।

स्कूलों में भी चल रहा अभियान

शहर के स्कूलों को चिन्हित कर ट्रैफिक पुलिस की 10 टीमें बनाई गई हैं। स्कूलों में जाकर ये टीम हाथ लाउड हेलर लेकर अनाउंस कर पेरेंट्स और स्टूडेंट को यातायात निमयों के बारे में अवेयर कर रही हैं। टीम स्कूल में आए पेरेंट्स को बता रही हैं कि वे 18 साल से कम के बच्चे को बिना डीएल के कतई ना गाड़ी चलाने दें। अगर कोई स्टूडेंट बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाते पकड़ा जाता है तो उनके विरूद्ध एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 5000 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही स्कूल प्रबंधन को भी बताया जा रहा है कि बिना डीएल या अन्य ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले स्टूडेंट को चिन्हित कर ट्रैफिक पुलिस को इसकी सूचना दें।

नो व्हीकल जोन बनेगा इंद्रा बाल विहार

गोलघर में इंद्रा बाल विहार में खाने पीने को लेकर सबसे अधिक भीड़ एकत्रित होती है। ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए भी एक प्लान बनाया है। इंद्रा बाल विहार को नो व्हीकल जोन बनाया जाएगा। इंद्रा बाल विहार आने वाले लोग स्टैंड में गाड़ी खड़ी कर यहां पैदल ही जा सकेंगे। इसकी तैयारी चल रही है। बहुत जल्द इसे लागू कर दिया जाएगा।

हादसों का समय और मौतें

समय हादसा मौत

शाम 6 से 9 451 178

भोर में 3 से 6 481 212

सुबह 9 से 12 350 140

साल 2022 में 1282 हुए हादसे

- 1282 हादसे में हुई 530 मौत

- खोराबार में सबसे अधिक 106 हादसे

- कैंपियरगंज में सबसे अधिक 44 मौत

- हरपुर बुदहट में सबसे कम 8 हादसे

- हरपुर बुदहट में एक भी मौत हादसे में नहीं हुई है

2022 का आंकड़ा

गंभीर दुर्घटनाएं - 1042

मौत - 530

घायल - 808

नार्मल दुर्घटना - 784

शहर को जाम मुक्त और अतिक्रमण को हटाने की दिशा में फोकस है। अक्सर अभियान के बाद फिर अतिक्रमण करने वाले और डग्गामार वाहनों की कतार लगने लगती है। ऐसा ना हो इसके लिए अब कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। पब्लिक को भी जाम मुक्त शहर बनाने में अपना सहयोग देना चाहिए। तभी सारा प्लान सक्सेज हो पाएगा।

डॉ। एमपी सिंह, एसपी ट्रैफिक