गोरखपुर (ब्यूरो)। नौसड़ तिराहा, नौकायन तिराहा की तरफ से पैडलेगंज चौराहा, छात्र संघ चौराहा, यूनिवर्सिटी चौराहा होते हुए मोहद्दीपुर होकर जाने दिया जाएगा।

- कूड़ाघाट और कौवाबाग तिराहा की तरफ से मोहद्दीपुर को आने वाला ट्रैफिक मोहद्दीपुर चौराहे से पैडलेगंज चौराहा, छात्र संघ चौराहा, यूनिवर्सिटी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को

जाएगा, मोहद्दीपुर चौराहा से यूनिवर्सिटी चौराहा की तरफ ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा।

- छात्रसंघ चौराहे से पैडलेगंज चौराहा की तरफ जाने वाला ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा, यहां का ट्रैफिक यूनिवर्सिटी चौक से मोहद्दीपुर होते हुए अपने स्थान पर जाएगा।

- यूनिवर्सिटी चौराहा से छात्रसंघ जाने वाला ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। यहां से मोहद्दीपुर होते हुए अपने स्थान पर जाएंगे।

- शास्त्री चौराहा से अंबेडकर चौराहा की तरफ जाने वाला यातायात प्रतिबन्धित रहेगा, यह यातायात कचहरी चौराहा होकर अपने स्थान की ओर जाएगा।

- आंबेडकर चौराहा से नौसड़ की तरफ जाने वाला यातायात आंबेडकर चौराहे से एडीजी आफिस तिराहा से दाहिने मुड़कर बेतियाहाता होते अपने स्थान पर जाएंगे।

यहां की गई बसों की व्यवस्था

- वाराणसी, मऊ, आजमगढ़ की तरफ से आने वाली रोडवेज की बसें नौसड़ बस अड्डा पर समय 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक खड़ी होंगी।

- लखनऊ की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें नौसड़, पैडलेगंज, मोहद््दीपुर, यूनिवर्सिटी चौराहा होते हुए होते रोडवेज बस डिपो के भीतर खड़ी होंगी।

- कुशीनगर और देवरिया की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें देवरिया बाईपास से हनुमान मंदिर देवरिया बाईपास, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर चौराहा होते हुए रोडवेज बस डिपो में खड़ी होंगी।

- फरेंदा, महाराजगंज की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें पादरी बाजार कौआबाग, मोहद्दीपुर यूनिवर्सिटी चौराहा होते हुए रेलवे बस डिपो के अंदर खड़ी होंगी।

- सहजनवां, बड़हलगंज की तरफ से आने वाली प्राइवेट बसें बाघागाड़ा पर खड़ी की जाएंगी।

- देवरिया की तरफ से आने वाली प्राइवेट बसें रामनगर करजहा पर खड़ी होंगी।

- कुशीनगर से आने वाली प्राइवेट बसें जगदीशपुर कोनी पर खड़ी होंगी।

- महराजगंज की तरफ से आने वाली प्राइवेट बसें मेडिकल कॉलेज के पास खड़ी होंगी।

- सोनौली और फरेंदा की तरफ से आने वाली प्राइवेट बसें महेसरा के पास खड़ी होंगी।

- फरेन्दा की तरफ से आने वाली प्राइवेट बसें महेसरा पुल के पास खड़ी होंगी।

यहां मिलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

- कचहरी बस अड््डे की सवारी नौसड़ बस अड्डा जाना चाहती है उनको इलेक्ट्रानिक बस छात्रसंघ पर मिलेगी।

- नौसड़ बस अड्डा से शहर में आने वाली सवारियों के लिये नौसड़ बस अड््डे पर इलेक्ट्रानिक बस उपलब्ध होगी।

- नौसड़ की तरफ से टीपी नगर फलमंडी, रुस्तमपुर चौराहा से बाए मुड़कर बेतियाहाता चौराहा, काली मंदिर होते हुए मेडिकल कॉलेज जाने वाला ट्रैफिक टीपी नगर चौराहा, बेतियाहाता

चौराहा, काली मंदिर तिराहा पर अत्यधिक दबाव होने के कारण टीपी नगर चौराहा ,फलमंडी, रुस्तमपुर से बेतियाहाता की तरफ जाने वाला फोर व्हीलर प्रतिबंधित रहेगा। यहां से चार

पहिया वाहन टीपी नगर से पैडलेगंज चौराहा, मोहद्दीपुर चौराहा, कौआबाग तिराहा तथा पैडलेगंज से छात्रसंघ, यूनिवर्सिटी चौराहा, कौआबाग अंडरपास होते हुए मेडिकल कॉलेज जाएंगे।

गोरखनाथ मंदिर जाने वाला यातायात पैडलेगंज चौराहा से छात्रसंघ चौराहा, यूनिवर्सिटी चौराहा, रोडवेज तिराहा, यातायात तिराहा होते हुए जाएगा।

चार चौराहों पर लाइट से चलेगी ट्रैफिक

शहर के चार चौराहों को सोमवार से ट्रैफिक लाइट के हिसाब से चलाया जाएगा। टीपी नगर, देवरिया बाईपास तिराहा, पैडलेगंज और मोहद्दीपुर में ट्रैफिक नियम का सख्ती से पालन

कराया जाएगा। सोमवार से ही यहां पर ऑनलाइन चालान भी किया जाएगा। शाम में अगर ट्रैफिक का दबाव कम रहा तो इसे फ्री कर दिया जाएगा।

बेतियाहाता के लोगों का जारी होगा पास

टीपी नगर, रुस्तमपुर, फलमंडी से बेतियाहाता की ओर चार पहिया वाहन प्रतिबंधित किए गए है। इस वजह से वहां पर रहने वालों का पुलिस पास जारी करेगी। पुलिस लोगों के घरों

जाकर उनके वाहन नंबर को नोट कर पास जारी करेगी। एसएसपी ने बताया कि लोग खुद भी चौकी, थाने में जाकर लोकल पहचान पत्र देकर पास बनवा सकते हैं।

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए बदलाव किए गए हैं। इससे लोगों को राहत मिलेगी। चार चौराहों को ट्रैफिक सिग्नल के अनुसार चलाया जाएगा। ट्रैफिक नियमों को लेकर

सख्ती की जाएगी।

डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी