गोरखपुर (ब्यूरो)। अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। एसपी ट्रैफिक इंदु प्रभा सिंह ने बताया कि सभी जगहों पर ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

यहां से नहीं आ सकेंगे व्हीकल

- फरेन्दा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन जंगल कौडिय़ा से फोरलेन होकर जाएंगे।

-वाराणसी की तरफ से आने वाले भारी वाहन बाघागाड़ा से फोरलेन होते हुए आवागमन करेंगे।

-लखनऊ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन कालेसर से जीरो प्वाइंट पर डायवर्ट हो जाएंगे। ये वाहन बाघागाड़ा, रामनगर करजहां होते हुए जाएंगे।

-कप्तानगंज से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन पिपराइच कस्बे से पहले थाना पिपराइच के पास सुबह आठ बजे से लेकर रात 20 बजे तक रोके जाएंगे।

-देवरिया से आने वाले सभी प्रकार के वाहन फोरलेन से जाएंगे।

- रेलवे रोडवेज बस स्टैंड से जनपद देवरिया को जाने वाली सभी बसें यूनिवर्सिटी चौराहा, मोहद्दीपुर चौराहा, कूड़ाघाट होकर हो जाएंगे।

- देवरिया की तरफ से शहर में आने वाली बसें खोराबार बाईपास से तारामंडल, देवरिया बाईपास होते हुए आवागमन करेंगी।

- कुशीनगर से आने वाले व्हीकल कोनी तिराहा से रामनगर करजहां होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

- रेलवे बस स्टैंड से फरेंदा महाराजगंज, सिद्धार्थनगर की तरफ जाने वाले व्हीकल यूनिवर्सिटी चौराहा से मोहद्दीपुर चार फाटक ओवरब्रिज, पादरी बाजार, खजांची चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

- महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, फरेंदा की तरफ से आने वाली सभी बसें खजांची से पादरी बाजार कौवाबाग, मोहदीपुर होते हुए जाएंगे।

यहां नहीं चलेंगे फोर व्हीलर

- अग्रसेन तिराहा से बक्शीपुर

- गोलघर चौराहा से विजय चौराहा

- सुमेर सागर से विजय चौराहा

- शास्त्री चौराहा से घोष कंपनी

- अंबेडकर चौक से तमकुहीकोठी की तरफ

यहां भी लग सकती है रोक -

- ट्रैफिक अधिक होने पर गोलघर चौराहा से विजय चौराहा, अग्रसेन तिराहा तक पूरी तरह से व्हीकल की आवाजाही रोकी जा सकती है।

- एग्जाम शुरू होने से लेकर खत्म होने के बाद तक अग्रसेन तिराहा से बक्शीपुर की तरफ जाने वाले फोर व्हीलर पर रोक रहेगी।

- फलमंडी में 12 बजे से दोपहर दो बजे तक निकलने वाले हैवी व्हीकल फलमंडी के भीतर खड़े होंगे। रात में 10 बजे के बाद ही इनको निकलने दिया जाएगा।