GORAKHPUR : गोंडा-बढ़नी गेज कनवर्जन का वर्क कंप्लीट हो चुका है। इसमें कनेक्शन करने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का वर्क किया जाना है, जिससे यह रेल लाइन गोंडा से कनेक्ट हो सके। वहीं गोरखपुर से आनंदनगर, नौगढ़, बढ़नी होकर एक ऑप्शन रूट भी मिल जाएगा और वहां के लोगों को गोरखपुर और गोंडा नहीं जाना पड़ेगा। सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि इसके लिए 8 जुलाई से नॉन इंटरलॉकिंग का वर्क होगा, जिसकी वजह से कई ट्रेंस कैंसिल की गई हैं, वहीं कई के रूट भी डायवर्ट किए गए हैं। लिस्ट के अलावा भी कई गाडि़यां कैंसिल और डायवर्ट हैं, जिनकी इंफॉर्मेशन एनई रेलवे की वेबसाइट पर अवेलबल है।

यह ट्रेंस रहेंगी कैंसिल -

55049/55032 गोंडा-लखनऊ-गोंडा पैसेंजर 8 से 12 जुलाई तक

55035/55036 गोंडा-सीतापुर कैंट-गोंडा पैसेंजर 8 से 12 जुलाई तक

55045/55046 सीतापुर कैन्ट-शाहजहांपुर-सीतापुर कैन्ट पैसेंजर 8 से 12 जुलाई तक

54244/54237 अयोध्या-मनकापुर-फैजाबाद पैसेंजर 8 से 12 जुलाई तक

05066 लखनऊ-छपरा स्पेशल 11 जुलाई को

05065 छपरा-लखनऊ 12 जुलाई को

11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 8 से 12 जुलाई तक

11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 9 से 13 जुलाई तक

15273 रक्सौल-दिल्ली सत्याग्रह एक्सप्रेस 8 से 12 जुलाई तक

15274 दिल्ली-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस 9 से 13 जुलाई तक

15107 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 8 और 10 जुलाई

15108 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस 8 और 10 जुलाई

14604 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस 8 जुलाई को

14603 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस 10 जुलाई को

रूट डायवर्ट

- 8 से 12 जुलाई तक दरभंगा से चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस छपरा-गोरखपुर-गोण्डा-बाराबंकी-लखनऊ की जगह छपरा-बलिया-इन्दारा-मऊ-शाहगंज-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी।

- 8 जुलाई से 12 जुलाई तक नई दिल्ली से चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस लखनऊ-बाराबंकी-गोण्डा-गोरखपुर-छपरा की जगह लखनऊ-बाराबंकी-शाहगंज-मऊ-इन्दारा-बलिया-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।