गोरखपुर (ब्यूरो)। लग्जरी स्लीपर वर्जन वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की तादाद में बढ़ोतरी के साथ-साथ उसके स्लीपर वर्जन पर भी तेजी से काम शुरू हो गया है। रेलवे की तरफ से वंदे भारत स्लीपर कोच का फस्र्ट लुक और इनसाइड फोटोज भी जारी कर दिए गए हैैं। वहीं, एनई रेलवे की तरफ से वंदे भारत के स्लीपर कोचेज की फोटो सोशल मीडिया पर जारी कर दी गई है।

2024 तक आने की उम्मीद

दरअसल, वंदे भारत स्लीपर कोच का निर्माण इंटिगरल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) और भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। स्वदेशी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन के कोच का मॉडल जारी करते हुए रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस का स्लीपर वर्जन 2024 की शुरुआत में लांच किए जाने की बात कही है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को मार्डन टेक्नोलाजी से लैस किया गया है। जो यात्रियों को सफर के दौरान आरामदायक फील कराएगा। इसका डिजाइन मॉर्डन है और यात्रियों को सुविधाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इन ट्रेनों में सफर किसी होटल की तरह लग्जरी होगा।

आराम से सोकर कर सकेंगे सफर

एनई रेलवे की तरफ से जारी किए गए तस्वीरें मॉर्डन इंटीरियर और सुविधाओं के साथ एक क्रांतिकारी रेल यात्रा अनुभव प्रदान करने वाली लग रही है। कान्सेप्ट स्लीपर कोच लकड़ी का डिजाइन है। कोचों में फ्लोर लाइटनिंग की व्यवस्था और बेहतर रोशनी का इंतजाम होगा। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलने से यात्रियों को लंबी यात्रा के दौरान राहत मिलेगी। वो आराम से सोते हुए यात्रा कर सकेंगे। वंदे भारत स्लीपर वर्जन के साथ ही पहली वंदे भारत मेट्रो ट्रेन जनवरी 2024 में आने की उम्मीद है।

स्लीपर वर्जन वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का वीडियो और फोटो रेलवे की तरफ से जारी किया गया है। लंबी दूरी के लिए यह बेहतर ट्रेन होगी। पूरी लग्जरीयस ट्रेन हैैं। लंबी दूरी पर यह ट्रेन चलेगी।

पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनई रेलवे