-देवरिया के अभिषेक के स्थान पर परीक्षा दे रहा था बिहार का प्रशांत

-आरोपित के पास से पुलिस ने बरामद किया अभिषेक का प्रवेश पत्र

GORAKHPUR: प्रारंभिक अर्हता परीक्षा(पीईटी) में रुपये लेकर प्रश्न पत्र हल कराने वाले सहित दो आरोपितों को कैंट थाना पुलिस ने बुधवार को कचहरी बस अड्डे के पास दबोचा। दोनों आरोपितों की पहचान 23 वर्षीय प्रशांत कुमार निवासी सिरजुआ पोस्ट बाउबगिचा थाना महेशकुट जनपद खगडि़या, बिहार व 27 वर्षीय अभिषेक कुमार निवासी रतनपुरा थाना बरियारपुर जनपद देवरिया के रूप में हुई।

मुकदमा दर्ज, छानबीन शुरू

कैंट पुलिस को मंगलवार को छानबीन के दौरान जानकारी मिली कि महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में परीक्षार्थी के स्थान पर किसी और ने परीक्षा दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही थी। सूचना मिलने पर बुधवार दोपहर कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने सॉल्वर प्रशांत व अभिषेक को दबोच लिया। प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि प्रशांत रुपये लेकर प्रश्नपत्र हल करता है। अभिषेक से रुपये लेकर मंगलवार को उसके स्थान पर परीक्षा दी। प्रशांत के पास से अभिषेक का प्रवेश पत्र भी बरामद हुआ है। अभी उससे यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि उसने कितने लोगों से रुपये लेकर परीक्षा उत्तीर्ण कराई है। आरोपित को रिमांड पर लेकर इसकी जांच की जाएगी।