गोरखपुर में सोमवार को अचानक मौसम खराब हुआ। बिजली गिरने से अलग-अलग जगहों पर दो बच्चियों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। झुलसे दो बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। चिलुआताल एरिया में मोहम्मदपुर माफी निवासी पुरुषोत्तम की दो बेटियां आंचल (10) और काजल (7) अपने मोहल्ले के पांचू के बेटे बिट्टू (8) और करिश्मा (12) के साथ पूरब मछली का शिकार देखने गए थे। उसी समय अचानक मौसम खराब हो गया। गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। चारों बच्चे एक आम के पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए। अचानक आम के पेड़ पर बिजली गिर पड़ी। हादसे में चारों बच्चे झुलस गए। सभी को परिजन अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने आंचल और बिट्टू को मृत घोषित कर दिया।

उधर, झंगहा एरिया के भिसवा में 60 साल के रामलखन यादव की बिजली गिरने से जान चली गई। वह पशुओं के लिए चारा काटने गए थे। अचानक बारिश होने पर आसमान में बिजली कड़क कर उनके बदन पर गिर पड़ी। रामलखन यादव के परिवार में उनकी पत्नी लाची देवी, बेटा सुरेश, बबलू,अरविन्द हैं। प्राकृतिक आपदा से हुई मौत की सूचना पर राजस्व कर्मचारी जांच पड़ताल कर रहे हैं।