गोरखपुर (ब्यूरो). दोनों बदमाशों ने कैंट, कोतवाली, शाहपुर, सहजनवां और गोरखनाथ एरिया में कई वारदातों को अंजाम दिया है।

व्ही पार्क के पास गली में हुई मुठभेड़

एसएसपी ने बताया, बाइक सवार दो बदमाशों के बारे में जानकारी मिली। मुखबिर ने बताया कि व्ही पार्क के पास गली से निकलकर पैडलेगंज की तरफ जाने वाले हैं। सूचना पर कैंट और कोतवाली पुलिस ने दोनों ओर से घेर लिया। पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने की कोशिश तो बदमाशों ने गोली चला दी। पुलिस ने मोर्चा संभाला तो एक बदमाश के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली। अचानक गोली चलने से व्ही पार्क में मार्निंग वॉक कर रहे लोग सकते में आ गए। बाद में लोगों को मालूम हुआ कि बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है।

आईपीएल सट्टेबाजी में हारा 1 लाख रुपए

घायल बदमाश के पास से पुलिस ने तमंचा, लूट का मोबाइल फोन, 10 हजार रुपए नकद बरामद किया। पूछताछ में उसकी पहचान राजघाट के तुर्कमानपुर पहाड़पुर निवासी शहजादे के रूप में हुई। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस उसके दूसरे साथी की तलाश में जुट गई। शहजादे ने पुलिस को बताया कि उसके साथ बसंतपुर, राजघाट का सलाम था। काफी प्रयास के बाद दोपहर करीब एक बजे पुलिस ने सलाम को नौसढ़ तिराहा से अरेस्ट कर लिया। दोनों के सलाम ने बताया कि वह मुंबई सहित अन्य शहरों में रहकर फ्रिज और वाशिंग मशीन बनाता था। करीब एक साल पहले घर चला गया। आईपीएल की सट्टेबाजी में वह एक लाख रुपए हार गया। इसलिए अपने मोहल्ले के साथी शहजादे संग लूटपाट शुरू कर दी।

कैंट एरिया में चेन, कोतवाली में लूटा था छात्रा का मोबाइल

बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि 10 मई की सुबह मुंशी प्रेमचंद पार्क के पास महिला की चेन और कोतवाली के नखास के पास छात्रा का मोबाइल लूटा था। मोबाइल लूटने के दौरान वह अपनी बाइक छोड़कर भाग निकले। पकड़े जाने के डर से एक मस्जिद में छिप गए। वहां से अपने साथी अयान को बुलाकर उसकी बाइक से घर गए। लूट में इस्तेमाल बाइक हुमायूंपुर रेलवे गेट के पास शराब की दुकान से नौ मई की सुबह चुराई थी। बदमाशों के एनकाउंटर पर एसएसपी ने 25 हजार रुपए का इनाम जारी किया है। एसएसपी डॉ। विपिन ताडा ने कहा, पुलिस घेराबंदी में शातिर लुटेरा घायल हुआ है। उसके एक साथी को पुलिस टीम ने नौसढ़ से अरेस्ट किया। दोनों के खिलाफ कई थानों में लूट सहित अन्य मामले दर्ज हैं। उनके खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई होगी। बदमाशों की हिस्ट्रीशीट भी खोली जाएगी। सभी को गैंग के रूप में रजिस्टर्ड किया जाएगा।