- नगर विकास मंत्री से मिले थे सपा नेता डक्कू

- सात छोटे ट्यूबवेल के लिए जारी होगा बजट

GORAKHPUR: रुस्तमपुर आजाद चौक से फुलवरिया तक सड़क निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने दो करोड़ पांच लाख का बजट जारी किया है। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम के निदेशक जफर अमीन डक्कू ने सीएम से मिलकर बजट जारी करने की मांग की थी। सड़क निर्माण के अलावा सात छोटे ट्यूबवेल लगाने के लिए डक्कू ने से बजट स्वीकृत कराने को कहा है। डक्कू ने कहा कि हॉट मिक्स प्लांट से सड़क का निर्माण कराया जाएगा। तीन साल से टूटी सड़क पर महानगर के साथ-साथ 25 गांव के हजारों लोग आवागमन करते हैं।

मोहल्लों में लगेंगे छोटे ट्यूबवेल

डक्कू ने कहा कि ग्रामीण और शहर विधान सभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 70 खूनीपुर, वार्ड नंबर 62 पिपरापुर ,वार्ड नंबर 37 बुलाकीपुर, वार्ड नंबर 67 इस्माइलपुर के तुरहा टोला, वार्ड नंबर 47 जमुनहिया चकसा हुसैन और वार्ड नंबर 28 निजामपुर में पानी के संकट से निजात दिलाने के लिए मिनी ट्यूबवेल लगाए जाएंगे। डक्कू ने कहा कि शहर में पांच करोड़ की लागत से सूर्यकुंड दुर्गाबाड़ी रोड, सूर्यकुंड से इलाहीबाग रोड, बहरामपुर, पिपरापुर से मोहनलालपुर, बंसफोड़ चौक और रुस्तमपुर नहर रोड का निर्माण जल्द ही पूरा हो जाएगा।