गोरखपुर (ब्यूरो)। शाहपुर, गीता वाटिका के सामने एसबीआई की ब्रांच है। बैंक के उपरी हिस्से में मकान मालिक बिपेंद्र यादव अपनी फैमिली संग रहते थे। रविवार की दोपहर डेढ़ बजे तक वह कमरे से बाहर नहीं आए। उनका मोबाइल फोन भी नहीं उठ रहा था। काफी देर तक दरवाजा नॉक करने के बाद जब उनके पिता सुरेंद्र यादव ने खिड़की से देखा तो बेड पर बिपेंद्र पड़े थे। सूचना पाकर पुलिस पहुंची। दरवाजा तोड़कर पुलिस भीतर गई। शराब की बोतल में चूहा मारने वाली दवा मिली। कमरे में उल्टी, दस्त और झाग भी फैला हुआ था। दो भाइयों में बड़े बिपेंद्र प्रॉपर्टी का कारोबार करते थे। उनकी दो बेटियां हैं। लोगों का कहना है कि अधिक कर्ज होने से वह डिप्रेशन में आ गए थे।

फंदे से झूल गए सेल्समैन

शाहपुर एरिया के रेल विहार कालोनी में किराए के मकान में शनिवार की रात सेल्समैन ने खुदकुशी कर ली। एक माह पूर्व उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में लव मैरिज किया था। शाहपुर, इंद्रप्रस्थपुरम कालोनी निवासी आदित्य शर्मा प्राइवेट फर्म में सेल्समैन थे। साहबगंज की युवती से शादी करके वह रेल विहार कालोनी में किराए पर कमरा लेकर रहने लगे। शनिवार को आदित्य ने पत्नी को इंद्रप्रस्थपुरम कॉलोनी स्थित मकान पर पहुंचा दिया। दोपहर में काम से लौटकर डॉयरी लेने के बहाने वह किराए के कमरे पर चले गए। रात में 10 बजे तक उनके वापस न लौटने पर भाई मंजीत ने फोन किया तो बात नहीं हो सकी। परिजन पहुंचे तो देखा कि कमरे में बॉडी झूल रही थी।

सुसाइड की घटनाओं की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। दोनों ने किन वजहों से सुसाइड किया। इसकी छानबीन की जा रही है।

दुर्गेश कुमार सिंह, एसओ, शाहपुर