गोरखपुर (ब्यूरो)।कजाकपुर के पास सेंदुली-बेंदुली जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त है। बहुत दिनों से रोड के खराब होने की वजह से पैदल जाने वाले, दोपहिया और ऑटो वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

दाउदपुर से काली मंदिर रोड

दाउदपुर से काली मंदिर जाने वाली रोड थोड़ी-थोड़ी दूर पर खराब है। वहां से गुजरने वाले साइकिल और बाइक सवारों को अक्सर फिसल कर गिरने का डर रहता है। बारिश में सड़क की गिट्टी और फैल गई है।

आवास विकास कॉलोनी रोड

आवास विकास कॉलोनी में पाइप लाइन टूटने की वजह से सड़क पर जलजमाव रहता है। इससे जगह-जगह पर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। यहां लोगों को दुर्घटना का डर बना रहता है। नगर निगम मे शिकायत की गई लेकिन स्थिति जस की तस है।

रुस्तमपुर से नौसढ़ मार्ग

रुस्तमपुर से नौसढ़ मार्ग (एनएच 28) इस तरह क्षतिग्रस्त है कि आने-जाने वाले राहगीरों को हादसे का डर बना रहता है। गड्ढों पर लोग हिचकोले खाने को मजबूर हैं। जलजमाव होने से पैदल आवागमन भी प्रभावित होता है। हर एक से दो मीटर पर सड़क टूटी है।

तिनकोनिया से पादरी बाजार मार्ग

पादरी बाजार के पार्वतीपुरम कॉलोनी मे जलजमाव से सड़कें भी खराब हो गई हैं। सड़कों पर गड्ढों के चलते लोगों का आवागमन कठिनाई भरा रहता है। सडकों की ऐसी स्थिति 5-6 वर्षों से है, लेकिन स्थानीय पार्षद कभी ध्यान ही नहीं देते।

gorakhpur@inext.co.in