गोरखपुर (ब्यूरो).एडीजी जोन अखिल कुमार ने कहा कि सभी ग्राम प्रधान अपने-अपने ग्राम सभा को अपराध मुक्त बनाने के लिए ग्राम सभा के मुख्य चौराहे पर 4 सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएं। जिससे आपकी ग्रामसभा अपराध मुक्त हो। प्रधान 5 वर्षों के कार्यकाल में कम से कम 5 स्थानों पर जरूर सीसीटीवी कैमरे लगाएं। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से जो वास्तव में अपराध किया होता है, वो अपराधी पकड़ा जाता है। उन्होंने ये भी कहा कि जिस कंपनी का सीसीटीवी कैमरा लगाएं, उस कंपनी से ये भी एग्रीमेंट कराएं कि वह कम से कम 3 साल तक कैमरे मेंटेनेंस देखेगा।

शहर में लग रहे 75 चौराहे पर कैमरे

शहर के 75 चौराहों पर सीसी कैमरे लगाए जाने हैं। जिसमें 44 चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। वहीं 31 चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान कुछ ग्राम प्रधानों ने एडीजी जोन व कमिश्नर से अपने ग्राम सभा की समस्याओं से अवगत कराया। एडीजी और कमिश्नर ने उनके समस्याओं का समाधान का निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए। एडीजी ने प्रधानों को प्रेरित करते हुए कहा जो भी प्रधान सीसीटीवी कैमरे लगवाएगा, उसके घर पुलिस स्वागत करने बैंड के साथ पहुंचेगी। इस दौरान कमिश्नर रवि कुमार एनजी, सीडीओ संजय कुमार मीणा, डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी और शशीकांत सिंह मौजूद रहे।