गोरखपुर (ब्यूरो)। जंगल तुलसीराम बिछिया मोहल्ला निवासी अंकित काफी मनबढ़ बताया जा रहा है। छात्रों के बीच वर्चस्व दिखाने के लिए उसने गोली चलाई थी। बुधवार दोपहर करीब सवा बजे बाइक सवार दो युवक डीडीयूजीयू कैंपस में दाखिल हुए थे। दोनों सीधे कैंटीन की तरफ गए। बाइक सवार युवक उतरकर कैंटीन में पहुंचा। उसने ठेकेदार का नाम पूछते हुए कहा कि बता देना कि आकर मिल लेगा। इतना कहने के बाद उसने तमंचा निकालकर गोली चला दी। कैंपस में गोली चलने से हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। छानबीन के दौरान युवक की पहचान अंकित यादव के रूप में हुई। वह यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र है।
चौकी प्रभारी ने दर्ज कराया मुकदमा, तलाश तेज
पुलिस का कहना है कि अंकित की अजय नाम के छात्र से रंजिश चल रही है। अजय भी यूनिवर्सिटी में पढ़ता है। उसकी तलाश में अंकित यूनिवर्सिटी में पहुंचा था। अंकित कैंटीन में गया तो अजय के दोस्त नजर आ गए। दोस्तों को धमकाने और अजय तक अपना मैसेज पहुंचाने के लिए अंकित ने तमंचा निकालकर गोली चला दी। इस मामले में कैंटीन कर्मचारियों ने कोई तहरीर नहीं दी। इसलिए यूनिवर्सिटी चौकी प्रभारी विजय कुमार गौड़ ने तहरीर देकर जानलेवा हमले, रंगदारी के लिए दहशत फैलाने और सेवेन सीएलए का केस दर्ज कराया। कैंट थाना के इंस्पेक्टर क्राइम सुनील कुमार पटेली ने कहा, आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे अरेस्ट कर लिया जाएगा।