- लॉ स्टूडेंट्स मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बुलाई परीक्षा समिति की आकस्मिक बैठक

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू लॉ डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स की तरफ से लगाए जा रहे गलत मूल्यांकन के मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आनन-फानन में सोमवार को आकस्मिक बैठक बुलाई गई। इस दौरान लॉ डिपार्टमेंट के बोर्ड ऑफ स्टडीज के संस्तुतियों को स्वीकार किया गया। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि लॉ सेकेंड इयर (थर्ड सेमेस्टर) की परीक्षा 25 मई से करा ली जाए। जिसमें वे सभी स्टूडेंट्स सम्मिलित होने के लिए अर्ह होंगे जो बैक पेपर-अंक सुधार की परीक्षा देना चाहते हैं। इसके अलावा जिन्होंने थर्ड सेमेस्टर में कम अंक प्राप्त किए हैं। वह फोर्थ सेमेस्टर की क्लासेज शीघ्र कंप्लीट कराकर फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं सितंबर में संपन्न करा ली जाए। जिसमें वे सभी स्टूडेंट्स सम्मिलित होने के लिए अर्ह होंगे जो बैक पेपर-अंक सुधार की परीक्षा देना चाहते हैं। फोर्थ सेमेस्टर में कम अंक प्राप्त किए हैं।

25 मई से होगी परीक्षा

समिति ने स्टूडेंट्स के सभी प्रतिवेदन को स्वीकार करते हुए छात्रहित में निर्णय लिया है। समिति ने निर्णय लिया है कि छात्रहित में 25 मई से लॉ थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा कराई जाएगी। इसके लिए परीक्षा समय सारिणी भी जारी कर दी गई है। परीक्षा समिति बैठक में वीसी प्रो। अशोक कुमार, लॉ डीन प्रो। जितेंद्र तिवारी, प्रो। पीसी शुक्ल, प्रो। शैलजा सिंह, डॉ। महेश्वर सिंह, डॉ। मालविका श्रीवास्तव, डॉ। अनुराग द्विवेदी, डॉ। वेद प्रकाश मिश्र, डॉ। सरोज श्रीवास्तव, डॉ। सुधाकर लाल श्रीवास्तव व डॉ। अमरेंद्र कुमार सिंह समेत प्रो। अरविंद कुमार मिश्र व डॉ। विजय कुमार शामिल रहे।