- हेल्थ डिपार्टमेंट के शह पर सिटी में धड़ल्ले से चल रहा है अनरजिस्टर्ड प्राइवेट नर्सिंग होम

<

- हेल्थ डिपार्टमेंट के शह पर सिटी में धड़ल्ले से चल रहा है अनरजिस्टर्ड प्राइवेट नर्सिंग होम

GORAKHPUR:

GORAKHPUR:

अनलॉक-क् में जहां प्राइवेट नर्सिंग होम को इमरजेंसी के साथ-साथ ओपीडी में इलाज के लिए छूट क्या मिली। हेल्थ डिपाटमर्ेंट के शह पर चलने वाले बिना रजिस्ट्रेशन वाले नर्सिंग होम संचालकों ने भी अपनी दुकानदारी चमकानी शुरू कर दी। न रजिस्ट्रेशन और ना ही कोई डाक्यूमेंट्स और शुरू कर दिया गया आपरेशन से लगाए इलाज। लेकिन सीएम सिटी में यह संभव भी कहा हो सकता है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट-एसडीएम सदर गौरव सिंह सोंगरवाल ने भी ऐसे बिना रजिस्टर्ड नर्सिंग होम संचालकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान शुरू कर चुके हैं। इसी अभियान के क्रम में जॉइंट मजिस्ट्रेट/एसडीेएम सदर गौरव सिंह सोंगरवाल ने सिटी के कूड़ाघाट एरिया के कई हॉस्पिटल्स जैसे शुभांगी डायग्नोस्टिक सेंटर एवं गिरीजा चाइल्ड केयर, मानवी हॉस्पिटल, हरदेव हॉस्पिटल व जया हॉस्पिटल का सरप्राइज इंस्पेक्शन कर आपरेशन और इलाज से करने वाले मोटी कमाई पर विराम लगा दिया। सरप्राइज इंस्पेक्शन में एसडीएम ने पाया कि हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं। ये सभी आवश्यक मानकों का उल्लंघन करते पाए गए। बिना रजिस्ट्रेशन के पाए गए हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। बिना मानक के पाए गए हॉस्पिटल में मरीजों के प्रवेश पर रोक लगा कर 7 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। इस दौरान एसडीएम, एडिशनल सीएमओ समेत तहसील सदर के कर्मचारी मौजूद रहे।