गोरखपुर (ब्यूरो)। पहले दिन रेसलिंग, बैडमिंटन, जिम्नास्टिक, वॉलीबाल, कबड्डी मेल/बालिका, फुटबाल, बॉक्सिंग, हैंडबाल के मैच खेले गए। खिलाडिय़ों ने इवेंट्स में अपना हुनर दिखाया। सोमवार को मेल कैटेगरी में रोइंग कॉम्प्टीशन ऑर्गनाइज किया जाएगा।

सांसद ने किया इनॉगरेशन

कॉम्प्टीशन का इनॉगरेशन बतौर चीफ गेस्ट सदर सांसद रविकिशन शुक्ल ने किया। आरएसओ आले हैदर ने सभी गेस्ट का वेलकम किया। चीफ गेस्ट ने सभी खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करते हुए गुब्बारा छोड़कर कॉम्प्टीशन के विधिवत उद्घाटन की घोषणा की। उन्होंने वॉलीबाल बालिका वर्ग में विजेता वीर बहादुर सिंह स्पोट्र्स कॉलेज गोरखपुर और उप विजेता रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम गोरखपुर की टीम को पुरस्कृत किया।

बैडमिंटन में खेले गए सात मैच

बालिका वर्ग के बैडमिंटन कॉम्प्टीशन के पहले मैच में वगीषा कुमारी, दूसरे मैच में प्रीति पाल, तीसरे में अवनी सिंह और चौथे मैच में सुरभी सिंह विजयी रहीं। बालग वर्ग के पहले मैच में हुसैन अंसारी, दूसरे में सुमय त्रिपाठी और तीसरे मैच में अंशराज गुप्ता ने जीत हासिल की। निर्णायक की भूमिका श्यामधर ओझा, चंदन तिवारी, सत्यम त्रिपाठी सहित अन्य ने निभाई।

बैलेंसिंग बीम में शिल्पी अव्वल

जिम्नास्टिक कॉम्प्टीशन में बैलेंसिंग बीम बालिका वर्ग में शिल्पी कुमारी और रोमन रिंग मेल वर्ग में प्रथम स्थान अंकुर यादव ने प्राप्त किया। अनइवनबार में प्रज्ञा कुमारी और हॉरीजॉन्टल बार में आयुष कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया। निर्णायक की भूमिका सीमा विश्वकर्मा, अकरम परवेज, सलीम, रवि गुप्ता आदि रहे।

बॉक्सिंग 69-75 किलोग्राम में अमन विजेता

मेल बाक्सिंग कॉम्प्टीशन में 46-49 किलोग्राम में अंश पांडेय, 49-52 किलोग्राम में संकल्प, 52-56 किलोग्राम में शौर्य प्रताप सिंह, 56-60 किलोग्राम में प्रशांत साहनी, 60-64 किलोग्राम में राज विश्वकर्मा, 64-69 किलोग्राम में नमन सिंह और 69-75 किलोग्राम में अमन राय ने प्रथम स्थान हासिल किया।

रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम बना हैंडबाल चैंपियन

हैंडबाल कॉम्प्टीशन के पहले मैच में सेंट जूड्स ने खुटहन खास को 12-03, दूसरे में आत्मदीप विद्यालय ने वीर बहादुर सिंह स्पोट्र्स कॉलेज को 11-05, तीसरे मैच में लक्ष्य एकेडमी ने नैन्सी क्लब को 11-03, चौथे में जिसमें रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम ने आजाद क्लब को 15-05, पांचवे में लक्ष्य एकेडमी ने सेंट एंड्रयूज को 10-05, छठवें में रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम ने आत्मदीप विद्यालय को 13-06 गोल से हराया। फाइनल मुकाबला रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम बनाम लक्ष्य एकेडमी के बीच खेल गया जिसमें रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम ने लक्ष्य एकेडमी को 16-05 गोल से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

कबड्डी में रीजनल स्टेडियम ने अलीगढ़ को हराया

मेल वर्ग कबड्डी के पहले मैच में पिपराइच ने कैंपियरगंज को 25-16, दूसरा में कौड़ीराम ने माल्हनपार को 14-09, तीसरे में भौवापार ने महाराणा प्रताप को 11-08, चौथे में एनआईसी बड़हलगंज ने सहजनवा को 19-14 अंको से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया। बालिका वर्ग के पहले मैच में चौरीचौरा ने सीआईसी पिपराइच को 34-22, दूसरे में रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम ने अलीगढ़ को 42-03, तीसरे में विजय लक्ष्मी क्लब ने महाराणा प्रताप को 27-10 अंकों से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।

वालीबाल कॉम्प्टीशन का परिणाम

वालीबाल बालिका वर्ग में बीर बहादुर सिंह स्पोट्र्स कॉलेज ने जंगल धूसड़ को 25-07, 25-12, चरगावा ने पिपराइच को 25-16, 25-10, तूर्रा बजारा ने तिकोनिया नंबर-2 को 25-18, 25-12, रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम ने पादरी बाजार को 25-01, 25-05 अंकों से पराजित किया। मेल वर्ग में नवजीवन ने आजाद क्लब को 25-16, 25-14, विकास भारती ने दून पब्लिक स्कूल को 25-09, 25-16, स्पोट्र्स कॉलेज गोरखपुर ने आजाद क्लब को 25-05, 25-06 अंको से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।

फुटबाल में गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने सेंट जूड्स को हराया

फुटबाल मेल वर्ग कॉम्प्टीशन में गोरखपुर विश्वविद्यालय ने सेंट जूड्स को 04-01, रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम गोरखपुर ने जंगल कौडिय़ा को 02-01 और सनातन स्पोर्टिंग क्लब ने ब्लू टाइगर को 1-0 गोल से पराजित किया।

70 किलोग्राम में निवेश विजयी

रेसलिंग कॉम्प्टीशन के 50 किलोग्राम में धर्मपाल चौधरी, शिवम और कौशद ने अपने मैच जीते। 61 किलोग्राम में कृष्णा, अभिषेक चौहान और अमित यादव, 65 किलोग्राम में राजवीर और कर्मवीर यादव, 70 किलोग्राम में निवेश यादव, 74 किलोग्राम में रंजीत यादव और ऋषभ यादव ने अपना मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया।