लॉकडाउन में प्रभावित यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की कॉपियों के मूल्यांकन को लेकर असमजंस खत्म हो गया है। कॉपियों का मूल्यांकन पांच मई से 25 मई तक होगा। शुक्त्रवार को इस संबंध में आदेश जारी होते ही जिले में मूल्यांकन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू हुआ था। मूल्यांकन कार्य दो दिन तक हुआ। इसके बाद लॉकडाउन के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। जिले में पांच मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। शुक्रवार को प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने पांच मई से मूल्यांकन कायरें को शुरू किये जाने का आदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। मूल्यांकन केंद्रों में अधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश से पहले थर्मल स्कैनर से जांच होगी। मूल्यांकन केंद्रों का रोजाना सेनिटाइजेशन होगा। केंद्रों पर सेनिटाइजर, साबुन, पेपर आदि रखे जाएंगे। परीक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को मॉस्क लगाना होगा। हैंड ग्लब्स पहनना होगा। मूल्यांकन केंद्रों में दो मीटर की दूरी पर परीक्षक बैठेंगे।