- यूपी बोर्ड एग्जाम के लिए फॉर्म भरने की डेट बढ़ी

- 21 सितंबर तक 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट भर सकते हैं फॉर्म

GORAKHPUR: लॉकडाउन के बाद बंद स्कूलों में कई तरह की प्रॉब्लम सामने आ रही है। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के फॉर्म भरने के लिए कई बार डेट बढ़ानी पड़ी। अब तक 30 सितंबर तक बोर्ड फॉर्म भरने की डेट थी, जिसे यूपी बोर्ड ने एक बार फिर 21 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। अभी तक गोरखपुर में 143853 स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन फार्म भरा है।

2020 में एग्जाम में शामिल हुए 148026 स्टूडेंट

2020 के यूपी बोर्ड एग्जाम में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 148026 स्टूडेंट शामिल हुए थे। वहीं इस बार यूपी बोर्ड में 143853 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस बार हाई स्कूल में 77032 और इंटर में 66821 स्टूडेंट रजिस्टर्ड हुए हैं। दोनों ही संख्या पिछली बार एग्जाम में शामिल स्टूडेंट की संख्या से बेहद कम हैं। इस संबध में डीआईओएस ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया ने कहा कि डेट बढ़ गई है बहुत से स्टूडेंट जो बोर्ड का फॉर्म नहीं भर पाए थे। वे स्टूडेंट अब फॉर्म भर सकेंगे।