गोरखपुर (ब्यूरो)।लिस्ट में शामिल स्कूलों में से तीन पर जहां आजीवन प्रतिबंध लगाया गया है वहीं छह स्कूल दस साल तक केंद्र नहीं बनेंगे।

सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज पर आजीवन प्रतिबंध

बोर्ड की तरफ से जारी सूची में शहर के सेंट एंड्रयूज इंटर कालेज समेत तीन स्कूलों पर लेखपाल एग्जाम में साल्वर गैंग की सक्रियता का आरोप है। जिसके कारण बोर्ड ने इन्हें केंद्र न बनाने के लिए आजीवन प्रतिबंधित करते हुए काली सूची में डाल दिया है। जबकि छह स्कूल गलत एग्जाम फार्म अग्रसारित करने के कारण दस साल तक के लिए परीक्षा केंद्र न बनाए जाने के लिए प्रतिबंधित किए गए हैं।

जिले के डिबार स्कूल

-सेंट एंड्रयूज इंटर कालेज शास्त्री चौक, गोरखपुर

-मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कालेज, जामिया नगर रसूलपुर

-मौलाना आजाद हायर सेकेंडरी स्कूल, नथमलपुर गोरखनाथ

-आनंद विद्यापीठ इंटर कालेज ककरही

-भारतीय इंटर कालेज राजाबारी जसवल

-श्याम कृष्ण इंटर कालेज थवईपार

-पं.दीनदयाल इंटर कालेज पिपराइच

-डा.श्याम प्रसाद इंटर कालेज लुहसी

-श्रीकृष्ण कृषि उद्योग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नइयापार

बोर्ड ने डिबार केंद्रों की सूची जारी कर दी है। इनमें जिले के नौ स्कूल शामिल हैं। इन्हें बोर्ड परीक्षा में केंद्र नहीं बनाया जाएगा। इनमें से जो स्कूल जब तक प्रतिबंधित किए हैं तब तक केंद्र नहीं बनेंगे। बोर्ड के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

-ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया, डीआइओएस