गोरखपुर (ब्यूरो).एग्जाम को शुचितापूर्ण व नकलविहीन संपन्न कराने के लिहाज से पहली बार बोर्ड ने यह उठाया कदम है। क्वेश्चन पेपर रखने के लिए ब्लॉक स्तर पर उन्हीं राजकीय या सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों को चिह्नित किया जाएगा। जिनकी परिधि में सबसे अधिक एग्जाम सेंटर होंगे। बोर्ड ने निर्देश में स्पष्ट किया है कि इससे न सिर्फ क्वेश्चन पेपर की समुचित सुरक्षा होगी बल्कि केंद्रवार सुरक्षित वितरण में भी मदद मिलेगी।

एग्जाम के दिन ही केंद्रों को वितरित होंगे क्वेश्चन पेपर

बोर्ड एग्जाम के दौरान इस बार केंद्रों कर एक साथ सभी क्वेश्चन पेपर नहीं दिए जाएंगे बल्कि जिस दिन जिस विषय की परीक्षा होगी वही प्रश्नपत्र उस दिन केंद्रों को वितरित किए जाएंगे। इसको लेकर बोर्ड ने पहले ही स्पष्ट निर्देश दे दिया है। चूंकि ब्लॉकों से ही क्वेश्चन पेपर वितरित करने की बोर्ड की योजना है इसलिए एग्जाम के दिन वितरित होने में विलंब होने की कोई संभावना नहीं है।

बलिया में पेपर हुआ था आउट

वर्ष 2022 की बोर्ड एग्जाम के दौरान 30 मार्च को बलिया में सेकेंड पाली में इंटर अंग्रेजी विषय के क्वेश्चन पेपर आउट होने से 24 जिलों की परीक्षा निरस्त करनी पड़ी थी। इस मामले के बाद एग्जाम से पूर्व बोर्ड के नकल पर के दावों पर व परीक्षा की शुचिता पर सवाल उठ गए थे। बाद में बोर्ड को पुन: नई तिथि घोषित कर निरस्त विषय की एग्जाम करानी पड़ी थी। इस तरह की घटनाओं से सबक लेते हुए इस बार बोर्ड पहले से ही चाक-चौबंद एग्जाम की तैयारियों में जुट गया है।

बोर्ड ने ब्लॉक मुख्यालय से क्वेश्चन पेपर वितरण के लिए प्रत्येक ब्लॉकों के दो-दो स्कूलों के नाम मांगें हैं। निर्धारित तिथि तक स्कूल चिह्नित कर सूची बोर्ड को भेज दी जाएगी।

- ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया, डीआईओएस