गोरखपुर (अनुराग पांडेय).यूपीकॉप से घर बैठे ई-प्राथमिकी पंजीकरण, एफआईआर देखने व डाउनलोड करने, खोई वस्तु का पंजीकरण, चुराए गए या बरामद किए गए वाहन का विवरण, खराब व्यवहार की सूचना देना, चरित्र प्रमाण पत्र, किरायेदार सत्यापन, घरेलू सहायता सत्यापन, कर्मचारी सत्यापन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, जुलूस अनुरोध, विरोध या हड़ताल पंजीकरण अनुरोध, इनामी अपराधियों की फोटो सहित विवरण, अज्ञात शव का विवरण, लापता व्यक्तियों की फोटो समेत फिल्म की शुटिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।

गोरखपुर में कैंट में सबसे अधिक ई-एफआईआर

2019 में यूपीकॉप सेवा की शुरुआत की गई थी। गोरखपुर की बात करें तो यहां साल 2022 में सितंबर तक सबसे अधिक 113 ई-एफआईआर कैंट थाने में हुई हैं। ऐसा भी कह सकते हैं कि कैंट इलाके की पब्लिक को अब यूपीकॉप की सेवा पर पूरा विश्वास हो चुका है।

गोरखपुर के थानों मेें लिखी गई ई-एफआईआर

थाना ई-एफआईआर

ऊरूवा बाजार 02

कैंट 113

कैंपियरगंज 02

कोतवाली 12

खजनी 01

खोराबार 04

गगहा 03

गीडा 06

गुलरिहा 40

गोरखनाथ 44

गोला 01

चिलुआताल 08

चौरीचौरा 15

झंगहा 06

तिवारीपुर 06

पिपराइच 04

बड़हलगंज 01

बांसगांव 03

बेलीपार 01

राजघाट 03

रामगढ़ताल 25

शाहपुर 30

सहजनवां 06

सिकरीगंज 02

फिल्म की शूटिंग के लिए नहीं आई रिक्वेस्ट

प्रदेश में फिल्म की शूटिंग के लिए जहां साल 2019 में 16, साल 2020 में 26, साल 2021 में 20 रिक्वेस्ट आई थीं। वहीं, 2022 में अभी तक कोई रिक्वेस्ट फिल्म की शूटिंग के लिए नहीं आई है।

2022 में यूपी का हाल

सर्विस ------- 2022

ईएफआईआर 10,4067

खोया लेख 4,94,832

एफआईआर डाउनलोड 74,23,547

चरित्र सत्यापन 14,34,822

कर्मचारी सत्यापन 44,131

घरेलु सहायता सत्यापन 10,482

किराएदार सत्यापन 17,286

पोस्टमार्टम रिपोर्ट अनुरोध 1789

घटना का अनुरोध 771

जुलूस अनुरोध 389

विरोध अनुरोध 209

फिल्म शूटिंग के लिए अनुरोध 0

गोरखपुर की पुलिस यूपीकॉप पर अच्छा काम कर रही है। पब्लिक को भी अब इधर उधर दौडऩे से निजात मिल गई है। घर बैठे उनकी एफआईआर दर्ज हो रही है। सभी थाना इसमें अच्छा काम कर रहे हैं।

कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी